SBI ने बढ़ाई ATM से फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट, जानिए हर बदलाव

sbi atm limit- फोटो : Social Media
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए ATM से पैसे निकालने और दूसरे ट्रांजैक्शन की फ्री लिमिट बढ़ा दी है। बैंक के नए नियम 1 फरवरी 2025 से लागू होंगे। SBI ने कहा है कि यह कदम डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने और फीस के नियमों को आसान बनाने के लिए उठाया गया है।
क्या बदलेगा?
- SBI के ATM से हर महीने 5 बार फ्री ट्रांजैक्शन कर सकेंगे (पैसे निकालना या बैलेंस चेक करना)।
- अन्य बैंकों के ATM से भी 10 बार फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलेगी, कुछ शर्तों के साथ।
- जिन ग्राहकों का महीने का औसत बैलेंस ₹1 लाख से ज्यादा होगा, उन्हें SBI और अन्य दोनों ATM से अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे।
अगर फ्री लिमिट खत्म हो जाए तो?
- SBI ATM पर हर ट्रांजैक्शन के लिए ₹15 + GST लगेगा।
- अन्य बैंकों के ATM पर ₹21 + GST का चार्ज लगेगा।
- SBI ATM से बैलेंस पूछने या मिनी स्टेटमेंट निकालने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा, चाहे फ्री लिमिट खत्म हो जाए।
- लेकिन दूसरे बैंकों के ATM से ऐसा करने पर ₹10 + GST देना होगा (फ्री लिमिट खत्म होने के बाद)।
Editor's Picks