Stock Market : IndusInd Bank के शेयरों में भारी गिरावट
भारतीय बाजारों में निवेशकों को सतर्क रहते हुए सावधानीपूर्वक निवेश करने की सलाह दी जा रही है, क्योंकि कुछ शेयरों में अस्थिरता और उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रह सकता है।

आज यानी मंगलवार, 11 मार्च को भारतीय शेयर बाजारों में अमेरिकी बाजारों की गिरावट का असर नहीं दिखा। सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 12 अंक घटकर 74,102 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 37 अंकों की तेजी रही और यह 22,497 के स्तर पर बंद हुआ।
सुबह के वक्त भारतीय बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स करीब 400 अंक गिरकर 73,663 के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया था। वहीं, निफ्टी ने भी 100 अंकों से ज्यादा गिरावट देखी और 22,314 के स्तर पर आ गया था। लेकिन दिन के अंत तक बाजार ने सुधार दिखाया और सेंसेक्स में मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी ने तेजी के साथ कारोबार खत्म किया।
आज के सत्र में सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी शेयरों में रही। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 3.63% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा, ऑयल और गैस इंडेक्स में भी 1.21% की तेजी देखी गई, जबकि मेटल इंडेक्स 0.53% चढ़कर बंद हुआ। दूसरी तरफ, प्राइवेट बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही, और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.38% गिरा।
आज के सत्र में सबसे बड़ा झटका इंडसइंड बैंक के निवेशकों को लगा। बैंक के शेयरों में 27.06% की भारी गिरावट रही, जो 243 रुपए गिरकर ₹656 के स्तर पर बंद हुआ। यह गिरावट तब आई जब बैंक ने 10 मार्च को एक्सचेंज फाइलिंग में यह बताया कि उनके डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में अकाउंटिंग डिस्क्रिपेन्सी यानी गड़बड़ी का पता चला है। इसके चलते बैंक की कमाई में कमी आ सकती है और उसकी नेटवर्थ में 2.35% तक की गिरावट हो सकती है।
हालांकि, अमेरिकी बाजारों में 4% तक की गिरावट देखने के बावजूद भारतीय बाजारों पर इसका असर ज्यादा नहीं पड़ा। भारतीय निवेशक अब भी बाजार में विश्वास बनाए हुए हैं और रियल्टी जैसे क्षेत्रों में दिखी तेजी ने निवेशकों को राहत दी है। फिर भी, इंडसइंड बैंक के शेयरों में आई भारी गिरावट ने निवेशकों के लिए चेतावनी का संकेत दिया है।