केंद्रीय IT मंत्री ने लॉन्च किया इंडिया AI कंप्यूट पोर्टल और AI कोष, 27 शहरों में AI डेटा लैब्स का ऐलान

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज एक अहम कदम उठाते हुए इंडिया AI कंप्यूट पोर्टल और AI कोष लॉन्च किया।

ai compute portal launch
ai compute portal launch- फोटो : Social Media

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज एक अहम कदम उठाते हुए इंडिया AI कंप्यूट पोर्टल और AI कोष लॉन्च किया। यह पहल भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए बनाई गई है।

AI कोष और सॉवरेन डाटासेट प्लेटफॉर्म

AI कोष एक सॉवरेन डाटासेट प्लेटफॉर्म है, जिसे भारतीय AI मॉडल के विकास और ट्रेनिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह प्लेटफॉर्म भारतीय AI रिसर्च और डेवलपमेंट को नए अवसर प्रदान करेगा और उच्च गुणवत्ता वाले डाटासेट्स के निर्माण में मदद करेगा। इसके माध्यम से AI के क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।

इंडिया AI कंप्यूट पोर्टल: रिसर्चर्स और स्टार्टअप्स को मिलेगा लाभ

इंडिया AI कंप्यूट पोर्टल की मदद से रिसर्चर्स, स्टार्टअप्स और सरकारी एजेंसियां रिसर्च और परीक्षण के लिए सब्सिडी वाले GPUs (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स) का उपयोग कर सकेंगी। इस पोर्टल के माध्यम से सरकार ने GPUs के लिए लगभग 67 रुपए प्रति घंटा की सब्सिडी दर तय की है। इसके लिए कुल 10,000 GPUs लाइव कर दिए गए हैं, जो भारतीय तकनीकी इकोसिस्टम को सशक्त बनाएंगे।

AI डेटा लैब्स का स्थापना: 27 शहरों में विस्तार

इसके अलावा, अश्विनी वैष्णव ने इंडिया AI मिशन के तहत 27 शहरों में AI डेटा लैब्स की स्थापना का भी ऐलान किया। इन लैब्स का उद्देश्य AI में रिसर्च और डेवलपमेंट को बढ़ावा देना और स्थानीय स्तर पर AI क्षमताओं का निर्माण करना है। यह कदम देश में AI और डेटा साइंस के विकास को तेज़ी से गति देने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

भारत का AI क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर मजबूत बनाना

अश्विनी वैष्णव ने इस अवसर पर कहा कि भारत का लक्ष्य AI के क्षेत्र में एक वैश्विक नेता बनने का है। इन पहलों से भारतीय शोधकर्ताओं और स्टार्टअप्स को जरूरी संसाधन और प्लेटफॉर्म मिलेंगे, जो उन्हें दुनिया के सबसे प्रभावशाली AI मॉडल विकसित करने में मदद करेंगे।

इस नए इनोवेटिव प्लेटफॉर्म और योजना के जरिए भारत अब AI के क्षेत्र में एक नई दिशा की ओर बढ़ रहा है, जो देश की टेक्नोलॉजिकल क्षमताओं को बढ़ाएगा और वैश्विक स्तर पर भारत को एक मजबूत प्रतिस्पर्धी बनाएगा।

Editor's Picks