Bihar Job: बिहार में बंपर बहाली, 8298 लिपिकों की नौकरी , शिक्षकों के 1.60 लाख पदों पर भी जल्द होगी नियुक्ति, BPSC को भेजा गया प्रस्ताव

Bihar Job: पंचायती राज विभाग द्वारा 8298 रिक्त पदों पर निम्नवर्गीय लिपिकों की बहाली के लिए अधियाचना बीपीएससी को भेज दी गई है।

बिहार में बंपर बहाली- फोटो : social Media

Bihar Job: बिहार सरकार ने प्रशासनिक सशक्तिकरण और युवाओं को रोजगार देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। पंचायती राज विभाग द्वारा 8298 रिक्त पदों पर निम्नवर्गीय लिपिकों की बहाली के लिए अधियाचना बीपीएससी को भेज दी गई है। यह अधियाचना सामान्य प्रशासन विभाग से रोस्टर क्लीयरेंस के बाद भेजी गई है। अब बीपीएससी द्वारा जल्द ही प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी।

ग्राम पंचायतों में बढ़ेगा कार्यक्षमता का ग्राफ

लिपिकों की बहाली से ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासनिक कार्यों की गति में तेज़ी आएगी। इससे केंद्रीय वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण योजना, जल-जीवन-हरियाली, ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, पंचायत सरकार भवन, सामुदायिक भवन जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और प्रभावशीलता बढ़ेगी। जनता को लाभ लेने में आसानी होगी और अभिलेख प्रबंधन बेहतर होगा।

मंत्रिपरिषद की मंजूरी से रास्ता हुआ साफ

गौरतलब है कि 10 जून को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में ग्राम पंचायत और पंचायत राज अभियंत्रण संगठन के कार्यालयों के लिए 8093 लिपिकीय पदों के सृजन को मंजूरी दी गई थी, जो अब बहाली की प्रक्रिया में शामिल हो चुके हैं।

नीतीश सरकार का नौकरी फोकस

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 12 लाख नौकरी देने के वादे की दिशा में यह एक और ठोस कदम है। अब तक करीब 10 लाख नौकरियां दी जा चुकी हैं, शेष पदों के लिए तेजी से सृजन और बहाली प्रक्रिया जारी है।

शिक्षकों की बहाली भी तेज रफ्तार में

मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि वे बीपीएससी को एक सप्ताह के भीतर अधियाचना भेजें और टीआरई-4 परीक्षा जल्द आयोजित कराएं। इस भर्ती में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण का सख्ती से पालन होगा। इस परीक्षा के माध्यम से 1.60 लाख शिक्षकों की बहाली होगी।