JEE Advanced 2026: IIT ने जारी किया फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स का पूरा सिलेबस, अब तैयारी होगी और भी व्यवस्थित, अभी करें डाउनलोड

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की ने JEE Advanced 2026 परीक्षा के लिए तीनों अहम विषयों फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स का विस्तृत सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दिया है।

IIT ने जारी किया फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स पूरा सिलेबस- फोटो : social Media

JEE Advanced 2026: शिक्षा  और मेहनत के संगम से मुक़ाम हासिल करने का ख़्वाब देख रहे JEE Advanced के उम्मीदवारों के लिए एक अहम और राहत भरी ख़बर सामने आई है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान  रुड़की ने JEE Advanced 2026 परीक्षा के लिए तीनों अहम विषयों फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स का विस्तृत सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दिया है। यह क़दम लाखों छात्रों के लिए रहनुमाई का काम करेगा, जिससे उनकी तैयारी ज़्यादा साफ़, मुनासिब और मक़सदपरक हो सकेगी।

JEE Advanced 2026 की परीक्षा 17 मई 2026 को आयोजित की जाएगी। यह इम्तिहान पूरी तरह कंप्यूटर आधारित (CBT) होगा और इसमें दो पेपर शामिल होंगे। पेपर-1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि पेपर-2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा का पहला सत्र 21 से 30 जनवरी और दूसरा सत्र 2 से 9 अप्रैल के बीच रखा गया है। यह समय-सारिणी छात्रों को अपनी पढ़ाई को बेहतर तरीके से तर्तीब देने का मौक़ा देती है।

केमिस्ट्री के सिलेबस में जनरल टॉपिक, स्टेट्स ऑफ मैटर, एटोमिक स्ट्रक्चर, केमिकल बॉन्डिंग, थर्मोडायनामिक्स, इक्विलिब्रियम, इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री, केमिकल किनेटिक्स, सॉलिड स्टेट, सोल्यूशन, सरफेस केमिस्ट्री, हाइड्रोजन, एस-ब्लॉक, पी-ब्लॉक, डी और एफ-ब्लॉक एलिमेंट्स, कोऑर्डिनेशन कंपाउंड्स जैसे अहम मबाहिस शामिल हैं।

मैथमेटिक्स में सेट्स, रिलेशन और फंक्शन, एल्जेब्रा, मैट्रिक्स, प्रॉबैबिलिटी और स्टैटिस्टिक्स, ट्रिगनोमेट्री, एनालिटिकल ज्योमेट्री, डिफरेंशियल और इंटेग्रल कैल्कुलस जैसे बुनियादी और एडवांस टॉपिक्स को शामिल किया गया है। वहीं फिजिक्स में जनरल फिजिक्स, मैकेनिक्स, थर्मल फिजिक्स, इलेक्ट्रिसिटी और मैग्नेटिज़्म, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स और ऑप्टिक्स जैसे अहम अबवाब हैं।

JEE Advanced भारत की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में शुमार है। इसे पास करने वाले उम्मीदवारों को IITs में B.Tech, B.Arch, BS, डुअल डिग्री और इंटीग्रेटेड कोर्सेज़ में दाख़िला मिलता है। ऐसे में सिलेबस का जारी होना छात्रों के लिए इल्म की राह में एक मज़बूत क़दम है, जो उन्हें अपने ख़्वाबों की तामीर में मदद करेगा।