Sarkari Naukri: CAPF में असिस्टेंट कमांडेंट बनने का शानदार मौका, UPSC ने 357 पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन!

UPSC ने CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट के 357 पदों पर भर्ती निकाली है। 5 मार्च से 25 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होगा। upsc.gov.in पर आवेदन करें।

UPSC CAPF AC Recruitment 2025
UPSC CAPF AC Recruitment 2025- फोटो : UPSC CAPF AC Recruitment 2025

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका आया है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CRPF) में असिस्टेंट कमांडेंट (AC) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत कुल 357 रिक्तियां जारी की गई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 मार्च 2025 से UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2025 शाम 6 बजे तक तय की गई है।


UPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती BSF, CRPF, CISF, ITBP और SSB के लिए की जा रही है। इसमें सीआरपीएफ में 204 पद, CISF में 92 पद, SSB में 33 पद, BSF में 24 पद और ITBP में 4 पद शामिल हैं। यह भर्ती उन युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है जो देश की सुरक्षा में शामिल होकर प्रतिष्ठित करियर बनाना चाहते हैं।


इस भर्ती के लिए कुछ महत्वपूर्ण तिथियां तय की गई हैं। आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और 25 मार्च 2025 तक चलेगी। अगर किसी अभ्यर्थी को आवेदन में सुधार करना है तो 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक सुधार विंडो खुली रहेगी। ऑफलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 है, जबकि ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2025 तय की गई है।


सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों को कुछ शारीरिक मानकों को भी पूरा करना होगा। पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊंचाई 165 सेमी और सीना 81 से 86 सेमी होना चाहिए, जबकि महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊंचाई 157 सेमी तय की गई है।


आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 1 अगस्त 2025 तक 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये रखा गया है, जबकि एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।


जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लें, ताकि कोई महत्वपूर्ण जानकारी छूट न जाए। सीएपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनने का यह शानदार मौका है, जिसे कोई भी इच्छुक उम्मीदवार चूकना नहीं चाहेगा।

Editor's Picks