UGC NET Notification 2025: UGC NET के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन! 21 जून से परीक्षा, एग्जाम पैटर्न और सिलेबस समेत जरूरी जानकारी जानें
NTA ने UGC NET जून 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है। आवेदन 16 अप्रैल से 7 मई तक ugcnet.nta.ac.in पर करें। पात्रता, शुल्क, परीक्षा तिथि और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी पाएं।

UGC NET 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET जून 2025 परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे 16 अप्रैल 2025 से 7 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म केवल ugcnet.nta.ac.in या ugcnetjun2025.ntaonline.in वेबसाइट पर उपलब्ध है।
परीक्षा 21 जून से 30 जून 2025 के बीच देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से आयोजित होगी और इसका उद्देश्य है – सहायक प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्रदान करना।
आवेदन से पहले जानें ये महत्वपूर्ण डेट
घटना डेट
आवेदन शुरू 16 अप्रैल 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई 2025
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 8 मई 2025
करेक्शन विंडो 9 से 10 मई 2025
परीक्षा तिथि 21 से 30 जून 2025
एडमिट कार्ड जारी जून के तीसरे सप्ताह में
UGC NET जून 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
होमपेज पर "UGC NET June 2025 Application Form" लिंक पर क्लिक करें।
पहले खुद को पंजीकृत करें – नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि डालें।
लॉगिन करके फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
आवेदन जमा करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें।
आवेदन शुल्क की जानकारी
श्रेणी शुल्क (INR)
सामान्य/Unreserved ₹1150/-
OBC-NCL / EWS ₹600/-
SC/ST/PwD/थर्ड जेंडर ₹325/-
पात्रता मापदंड: कौन कर सकता है आवेदन?
शैक्षणिक योग्यता
सामान्य / सामान्य-EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री में न्यूनतम 55% अंक होने चाहिए।
OBC (NCL) / SC / ST / PwD / थर्ड जेंडर के लिए न्यूनतम 50% अंक की आवश्यकता है।
आयु सीमा
JRF के लिए: अधिकतम 30 वर्ष (01 जून 2025 तक)।
SC/ST/OBC/महिला/पीडब्ल्यूडी को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सहायक प्रोफेसर और PhD प्रवेश के लिए: कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
आवेदन फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज
हाई स्कूल/इंटर प्रमाण पत्र (नाम, माता-पिता का नाम, DOB के लिए)
स्कैन की गई फोटो और हस्ताक्षर (JPG/JPEG फॉर्मेट में)
पहचान पत्र (आधार, पासपोर्ट, वोटर ID, बैंक पासबुक आदि)
मास्टर डिग्री या अंतिम सेमेस्टर की मार्कशीट
स्थायी पता और डाक कोड
परीक्षा केंद्रों के 4 विकल्प
विषय कोड (UGC NET विषय, PG विषय)
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
ईडब्ल्यूएस या PwD प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
सक्रिय ईमेल और मोबाइल नंबर
परीक्षा पैटर्न और सिलेबस
UGC NET परीक्षा दो पेपरों में होती है:
पेपर 1: सामान्य शिक्षण और अनुसंधान योग्यता (50 प्रश्न – 100 अंक)
पेपर 2: विषय-विशिष्ट प्रश्न (100 प्रश्न – 200 अंक)
परीक्षा की अवधि: 3 घंटे (180 मिनट)
कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।
विस्तृत सिलेबस UGC की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
UGC NET 2025 की तैयारी करें पूरी रणनीति के साथ
UGC NET परीक्षा देश के शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। यदि आप सहायक प्रोफेसर या रिसर्च फेलोशिप की योजना बना रहे हैं, तो यह परीक्षा आपके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है। समय पर आवेदन करें, सभी दस्तावेज तैयार रखें और अध्ययन योजना बनाकर परीक्षा की तैयारी शुरू करें।