पटना में गंगा नदी में स्टीमर चलाने का विरोध नाव चालकों ने कर्मियों पर किया हमला

पटना में गंगा नदी में स्टीमर चलाने का विरोध नाव चालकों ने कर

Patna - पटना में गंगा नदी में बिहार सरकार द्वारा दो दिन पहले स्टीमर सेवा शुरू गई थी। लेकिन अब इसका विरोध शुरू हो गया है। जिसके बाद अब स्टीमर सेवा को फिलहाल बंद करने का फैसला लिया गया है. वहीं इस फैसले के कारण नदी पार करने के लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।

दरअसल, दानापुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए शुरू की गई आधुनिक गंगा वन स्टीमर सेवा पर शुक्रवार को हमला हुआ। पानापुर घाट पर करीब आधा दर्जन नाव चालक अचानक बांस और लाठियों के साथ स्टीमर पर चढ़ गए। उन्होंने गंगा में स्टीमर के संचालन का विरोध किया और स्टीमर कर्मियों पर हमला कर दिया। जिसमें स्टीमर का एक कर्मी दिलीप कुमार जख्मी हो गया। 

स्टीमर के पायलट गोपाल मंडल के अनुसार, वे नासरीगंज घाट से दियारा वासियों को पानापुर घाट पर उतार रहे थे। इसी दौरान यह हमला हुआ। घटना की सूचना दानापुर थाने को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। हमले के बाद फिलहाल, स्टीमर सेवा को बंद कर दिया गया है।

यह स्टीमर सेवा बुधवार को ही एसडीओ दिव्या शक्ति ने नासरीगंज फक्कर महतो घाट से शुरू की थी।जिसे बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण व जिला प्रशासन सहयोग से दियारा वासियों के लिए नासरीगंज से पानापुर घाट तक इस जहाज से जलयान सेवा नि:शुल्क था।

कहीं न कहीं सरकार के निःशुल्क स्टीमर से जलयान सेवा ने यहां के स्थानीय नाव चालकों को प्रभावित किया है। लोगों को नदी पार कराकर वह अपनी रोजी रोटी चला रहे थे। लेकिन मुफ्त स्टीमर सेवा के कारण अब लोग नाव से जाने से परहेज कर रहे थे। अब जब इससे दियारा के निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें अब छोटी नावों से नदी पार करनी पड़ रही है।