BIHAR CRIME - स्कूल जा रही शिक्षिका से मनचलों से की छेड़खानी, विरोध करने पर की मारपीट, पिता का भी सिर फोड़ा

BIHAR CRIME - सक्लू जाने के लिए निकली शिक्षिका के बीच रास्ते मनचलों ने छेड़खानी शुरू कर दी। जब शिक्षिका ने इसका विरोध करने की कोशिश की तो उससे मारपीट की। इस दौरान बचाव करने पहुंचे शिक्षिका के पिता का सिर फोड़ दिया।

BIHAR CRIME - स्कूल जा रही शिक्षिका से मनचलों से की छेड़खानी, विरोध करने पर की मारपीट, पिता का भी सिर फोड़ा

JAMUI - ट्रेन से स्कूल जाने के लिए निकली शिक्षिका से छेड़खानी का मामला सामने आया है। मामले में बताया गया कि जब शिक्षिका के  पिता ने मनचलों की हरकत का विरोध किया तो उनसे भी उन्होंने मारपीट की। जिसको लेकर हुई शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पूरे मामले में बताया गया कि मंगलवार की सुबह झाझा प्रखंड के एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका झाझा आने के लिए जसीडीह रेलवे स्टेशन पर पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सवार हुईं। इसी बीच कोच में यात्रियों की टिकट जांच करते हुए टीटीई आ गए। शिक्षिका से टिकट की मांग की, जिस पर उन्होंने टिकट नहीं रहने की बात कही।  इस दौरान बोगी में मौजूद मनचलों ने टीटीई का साथ देते हुए शिक्षिका पर भद्दी फब्तियां कसनी शुरू कर दी।

मामला यहीं पर नहीं रूका। झाझा स्टेशन पर जब शिक्षिका ट्रेन से उतरकर जाने लगी तो उसके पीछे मनचले आ गए और स्टेशन के बाहर अंबेडकर चौक के पास फिर से अभद्र हरकत करने लगे। शिक्षिका ने इस दौरान अपने बचाव के लिए पिता को बुला लिया। पिता बाइक से स्टेशन आ पहुंचे। 

शिक्षिका के विरोध करने पर आरोपितों ने उनके साथ मारपीट की। बचाने दौड़े पिता के साथ भी आरोपितों ने मारपीट की, जिसमें पिता का सिर फट गया और वह घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष संजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

आरोपितों में पुरानी बाजार के बब्लू कुमार, देवघर के कोरियासा गांव के विक्रम कुमार एवं जेबेडीह गांव का सूरज कुमार का नाम शामिल है। 


Editor's Picks