बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

JAMUI NEWS : जमुई का चर्चित PDS डीलर हत्याकांड बन गया अनबुझ पहेली, सुलझाने में जमुई पुलिस के छूट रहे पसीने

JAMUI NEWS : जमुई में चर्चित डीलर ह्त्याकांड पुलिस के लिए पहेली बन गया है. घटना के सतरह दिनों बाद भी पुलिस का हाथ खाली है. यह घटना पुलिस के कार्यशैली पर भी हाथ खड़े कर रही है...पढ़िए आगे

JAMUI NEWS : जमुई का चर्चित PDS डीलर हत्याकांड बन गया अनबुझ पहेली, सुलझाने में जमुई पुलिस के छूट रहे पसीने
हत्याकांड मामले का खुलासा नहीं - फोटो : SUMIT KUMAR

JAMUI : बीते 5 जनवरी को सिकंदरा प्रखंड के खड्डी गांव में एक अधेड़ PDS डीलर की निर्मम हत्या हो गयी थी। हत्या के सत्रह दिनों बाद भी यह घटना अनबुझ पहेली की तरह आज भी हवाओं में तैर रही है। परिवारवालों की माने तो शिवनंदन महतो की ना तो किसी से कोई दुश्मनी थी ना ही किसी से कोई विवाद। इसके बावजूद शिवनंदन महतो की सर कलम कर हत्या करने का कोई ठोस कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया है। 

इस बावत जमुई एसपी मदन आनंद ने बताया की इस हत्या की गुत्थी सुलझाने के काफी करीब जमुई पुलिस पहुंच चुकी है। लेकिन आज तक इस घटना को लेकर ना ही किसी की गिरफ्तारी हुई है और ना ही घटना के कारणों का पता चल सका है। इस घटना के अलावा भी कई ऐसी घटनाएं है जिनकी गुत्थी अभी तक उलझी है। ऐसे में सिकंदरा के शिवनंदन महतो हत्याकांड का खुलासा नहीं होना अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। 

इस घटना को लेकर पुलिसिया कार्रवाई की बात करे तो हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के अलावा पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। परिवारवालों से जब इस घटना के सम्बन्ध में बात की गई तो उन्होंने भी हत्या के कारणों के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं होने की बात कही। बहरहाल इस हत्याकांड की अनबुझ पहेली को लेकर जमुई पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा होता है। लेकिन लोगों को उम्मीद है कि जल्द जमुई पुलिस कोई ठोस कारवाई कर इस निर्मम हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी।

जमुई से सुमित की रिपोर्ट

Editor's Picks