PATNA - जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के हाजीपुर पटना मुख्य मार्ग के चौरसिया चौक के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगने पर कार के चालक तथा अन्य सवार किसी तरह कुद कर जान बचाई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। कार को जलता आसपास स्थानीय लोग जुट गए लोगों ने घटना की सूचना औद्योगिक थाने की पुलिस तथा फायर ब्रिगेड को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है। इस दौरान हाजीपुर से पटना जाने वाले लेने पूरी तरह जाम हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर से पटना की ओर जा रही एक कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगता ही चालक ने समझदारी दिखाते हुए कारको रोक दिया। सभी कार सवार लोगों को बाहर निकाल दिया। इस दौरान कार धू धू कर जलने लगी। कार में आग लगने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में औद्योगिक थाना अध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि चौरसिया चौक के पास एक बलेनो कार में आग लगी है। आग पर काबू पा लिया गया है। उसमें सवार सभी सुरक्षित है। अभी तक लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
REPORT - RISHAV KUMAR