PATNA : पटना से सटे मसौढ़ी थाना क्षेत्र के संगतपर रोड में दो गुटों के विवाद में पहले मारपीट हुई। बाद में एक गुट के द्वारा जमकर फायरिंग की गई। फायरिंग से सड़क पर भगदड़ की स्थिति बन गई। लोग विवाद का कारण भी नही समझ पा रहे थे। इस घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे।
पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक को जप्त कर मसौढ़ी थाना लेकर आई। पुलिस ने मौके से खाली खोखे भी बरामद किये है। एक पक्ष से जख्मी महिला का कहना था की कुछ युवकों ने उनके मुहल्ले के दो युवकों को पीट दिया। घटना के बाद जब मुहल्ले के कुछ लोग बाजार से वापस लौट रहे थे। इस दौरान आरोपी उलझ गए। घटना के बाद पुलिस ने लाठियां चटकाई जिससे वह जख्मी हो गई।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
पटना से सुजीत की रिपोर्ट