बुर्के में आई ग्राहक ने उड़ाई ज्वेलरी, CCTV में हुई कैद,दुकानदार की सूझबूझ से पकड़ी गई चोरनी
N4N डेस्क: ग्राहक बनकर आई एक बुर्काधारी महिला को आभूषण चुराते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया है। महिला की यह पूरी हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार की सूझबूझ से महिला अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या है मामला?
यह घटना उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बांसगांव थानाक्षेत्र के कौड़ीराम स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स और वस्त्राालय दुकान से सामने आई है। सोमवार, 13 अक्टूबर को दोपहर करीब एक बजे, अफसरी उर्फ शहनाज नामक एक महिला (जो गोरखपुर के तुर्कमानपुर की रहने वाली है) बुर्का पहनकर ग्राहक के रूप में दुकान पर पहुंची और आभूषण देखने लगी।
सराफा व्यापारी उमेश वर्मा ने महिला को ज्वेलरी दिखाने के बाद कुछ अन्य सामान लेने के लिए काउंटर से थोड़ी देर के लिए हट गए। इसी दौरान, बुर्का पहने महिला काउंटर के आगे झुकी और अंदर पैकेट में रखी करीब एक लाख रुपये कीमत की एक सोने की अंगूठी और चांदी की दो बिछुआ का पैकेट चुरा लिया।
दुकानदार ने पकड़ा
चोरी करने के बाद जब महिला दुकान से बाहर निकलने लगी, तो दुकानदार उमेश वर्मा को उसकी हरकत संदिग्ध लगी। उन्होंने तुरंत महिला को रोका और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने पर ली गई तलाशी में महिला के कपड़ों से चोरी की गई सोने की अंगूठी और बिछिया बरामद हुई।
पुलिस कार्रवाई
बांसगांव के सीओ अनुज कुमार सिंह ने बताया कि महिला ने ग्राहक के रूप में आकर ज्वेलरी चोरी करने की कोशिश की थी, जिसे दुकान के वर्कर ने देख लिया। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस ने महिला, जिसका नाम अफसरी उर्फ शहनाज बताया गया है, को हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है और उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। महिला की चोरी करते हुए करतूत सीसीटीवी में साफ कैद हुई है।