बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना में हथियारों का जखीरा बरामद, लाखों रुपए नकद जब्त
Bihar Election : पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चुनावी माहौल में असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में अहम कदम उठाया। गुप्त सूचना के आधार पर बिहटा पुलिस ने कन्हौली गांव में दो स्थानों पर छापेमारी कर 20 लाख रुपये नकद, एक पिस्टल, एक दोनाली बंदूक, दो देशी कट्टा, दर्जनों जिंदा कारतूस और शराब की कई बोतलें बरामद कीं। मौके से दो आरोपित इंद्रजीत कुमार और ललित कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि मनेर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से नकदी और हथियारों की सप्लाई की तैयारी की जा रही थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। संवेदनशील इलाकों में विशेष गश्त, वाहनों की जांच और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस हर संभावित जोखिम पर सतर्क है।
सुमित की रिपोर्ट