पत्रकार को धमकी देने वाले के खिलाफ पुलिस में शिकायत, बिहार सरकार लिखे वाहन का राजनीतिक रैली में कर रहा था इस्तेमाल, खबर चली तो परिणाम भुगतने की दिया चेतावनी

Bihar News : खबर चलाने पर पत्रकार को धमकी देने वाले संजीव कुमार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. परिवहन विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाकर 'बिहार सरकार' लिखे वाहन पर राजनीतिक दल की रैली का पोस्टर लगाकर गाड़ी चलाने की खबर न्यूज़4नेशन ने 14 अप्रैल को प्रकाशित की. इसके बाद संजीव कुमार नामक शख्स ने न्यूज़4नेशन के पत्रकार कमलेश कुमार को फोन पर खबर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. इसी को लेकर कमलेश कुमार ने मंगलवार को लखीसराय के बड़हिया थाना में एक शिकायत दर्ज कराई.
दरअसल, निबंधन संख्या BRO1PE263 के वाहन पर बिहार सरकार लिखा था. उस पर राजनीतिक दल की रैली का पोस्टर लगा था. यह बिहार परिवहन नियमों का उल्लंघन था. इसे लेकर 'परिवहन विभाग के आदेश की ऐसी-तैसी, बिहार सरकार की गाड़ी का रैली में हो रहा इस्तेमाल, मूकदर्शक बनी पुलिस' शीर्षक से खबर लगाई गई. वहीं निबंधन संख्या BRO1PE263 वाले वाहन जिसका मालिक संजीव कुमार है, उसका फिटनेस 26 सितम्बर 2022 को समाप्त हो चुका है. वहीं इंश्योरेंस 5 सितम्बर 2022 को खत्म हो चुका है.
इसे लेकर खबर प्रकाशित होने पर संजीव कुमार ने 7070235149 मोबाइल नम्बर से फोन कर पहले खबर हटाने की मांग की. वहीं बाद में उसने कमलेश कुमार को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. इसी को लेकर अब कमलेश ने बड़हिया थाना में मामला दर्ज कराया है. संजीव कुमार की धमकी एक प्रकार से प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला है. वहीं दूसरी ओर परिवहन विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाकर संजीव कुमार द्वारा अपने वाहन का इस्तेमाल बिहार सरकार लिखकर सरकारी विभाग में भी किया जा रहा है.