BIHAR CRIME भैया की साली की युवक ने चाकू गोदकर की हत्या, फिर खुद को भी किया घायल, लंबे समय से दोनों में था प्रेम संबंध

BIHAR CRIME - भैया की साली से मिलने पहुंचे युवक ने छोटे से झगड़े के बाद बड़ा कदम उठा लिया। उसने भाई के ससुराल में ही साली से गर्लफ्रेंड बनी युवती की चाकू गोदकर हत्या कर दी। वहीं इसके बाद उसने खुद को भी घायल कर लिया।

BIHAR CRIME भैया की साली की युवक ने चाकू गोदकर की हत्या, फिर खुद को भी किया घायल, लंबे समय से दोनों में था प्रेम संबंध
गर्लफ्रेंड की हत्या की- फोटो : रंजन कुमार

SASARAM - खबर रोहतास जिला से है। जहां दावथ थाना क्षेत्र में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका भैया की साली को चाकू गोद कर हत्या कर दी। साथ ही खुद भी चाकू मार लिया। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक सोनी कुमारी के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। 

यह पूरी वारदात आज सुबह की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि भोजपुर जिला के गढ़हनी थाना क्षेत्र के मथुरा गांव का रहने वाला युवक 22 वर्षीय दीपू पाल के बड़े भाई की शादी दावथ बाजार में ललन पाल की बेटी से हुई थी। शादी के बाद से ही युवक दीपू पाल का अपनी भैया की साली सोनी से प्रेम संबंध हो गया। इसके बाद कल शाम दीपू पाल अपनी प्रेमिका सोनी से मिलने अपने भैया के ससुराल पहुंचा। 

किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और अंततः दीपू ने अपने ही प्रेमिका सोनी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे सोनी की मौत हो गई। हैरत की बात यह है कि सोनी को मौत के घाट उतारने के बाद वह खुद से ही अपने शरीर पर चाकू से प्रहार करने लगा। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 

इसके बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से घायल दीपू पाल को इलाज के लिए दावथ के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया। उधर मृतक सोनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। वहीं घायल को पुलिस हिरासत में ही बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। 

REPORT - RANJAN KUMAR


Editor's Picks