BiG Breaking।पटना में दिनदहाड़े थाने के समीप युवक को मारी गोली,गंभीर हालत में PMCH भेजा
N4N डेस्क: पटना में दुस्साहस का चरम पर करते हुए अपराधियों थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पर एक युवक को सरेआम सीने में गोली मार दी और फरार हो गए. दिनदहाड़े अंजाम दी गई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार जख्मी युवक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के हुलसी गाव निवासी रितेश कुमार के 22 वर्षीय बेटे राहुल कुमार के तौर पर हुई है. युवक को बाइक सवार अपराधियों ने छाती में गोली मारी है. गंभीर रूप से जख्मी युवक को PMCH भेजा गया है.
CCTV फुटेज भी मिला
वही दूसरी तरफ खुरेजी की इस वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह भी मौकाए वारदात पर पहुच गए है. शुरूआती अनुसन्धान के दौरान ही पुलिस को घटना से जुड़ा CCTV फुटेज भी मिल गया जिसमे बाइक पर सवार अपराधी राहुल को गोली मारता दिखाई दे रहा है. वही घटना स्थल से पुलिस ने दो खोखा भी बरामदा किया है. घटना के बाद अपराधी को एक पुलिसवाला ने पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन अपराधी हाथ झटक कर फरार हो गया.
SIT का हुआ गठन
सिटी एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं. एफएसएल की टीम जांच में जुटी हुई है. वही सीसीटीवी में घटना से पहले गोली मारने वाला और घायल छात्र आपस में बात करते दिखाई दे रहे है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.वही काण्ड के उद्भेन खातिर पुलिस अधीक्षक द्वारा एक एसआईटी का गठन किया गया है. पुलिस टीम द्वारा अपराधी की पहचान कर, उसकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है.
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    