Bihar Police : पटना के थाना में बंदी ने लगाई फांसी, हाजत में बिछी चादर को बनाया फंदा, मचा कोहराम

पटना में पुलिस द्वारा पकड़ कर लाए गए एक अभियुक्त ने थाने में फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. इस घटना से जहां पुलिस के होश उड़ गए तो दूसरी ओर घटना के बाद भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई.

hanging himself in police station of Patna
hanging himself in police station of Patna- फोटो : news4nation

Bihar Police : पटना में रविवार सुबह थाना के हाजत में बंद एक आरोपी ने फांसी लगाकर खुदकुशी की कोशिश की. इस घटना से कोहराम मच गया. बंदी के फांसी लगाने की यह घटना पटना के  मनेर थाना के हाजत में हुई है. यहां हाजत में एक मामले में बंद अभियुक्त ने बिछी चादर से फांसी लगाकर खुदकुशी की कोशिश की। अभियुक्त के फांसी लगाने की जानकारी मिलते ही मनेर थाना में हड़कंप मच गया। 


इसके बाद मनेर पुलिस के द्वारा आनन फानन में मनेर का अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां अभियुक्त का इलाज अस्पताल में चल रहा है। हालांकि डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है।

वहीं इस घटना को लेकर लोगों की भीड़ मौके पर जुटी रही। अभियुक्त की पहचान विक्की कुमार के रूप में की जा रही है। इस मामले में मनेर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार समेत और पुलिसकर्मियों से संपर्क किया गया। लेकिन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।

सुमित की रिपोर्ट 

Editor's Picks