Bihar Murder: डबल मर्डर से दहला बिहार, बाप-बेटे को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, सड़क किनारे मिला शव
Bihar Murder: बिहार की ज़मीन एक बार फिर गोलियों की गूंज से कांप उठी है। ...
Bihar Murder: बिहार की ज़मीन एक बार फिर गोलियों की गूंज से कांप उठी है। भोजपुर ज़िले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट गांव में अहले सुबह हुए दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पिता और पुत्र दोनों की लाशें सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ी मिलीं। गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव की नींद टूटी, और चारों तरफ अफरातफरी मच गई।
मामला जितना सीधा दिखता है, उतना ही पेचीदा भी। मृतकों की पहचान प्रमोद कुशवाहा और उनके बेटे प्रियांशु कुशवाहा के रूप में हुई है। दोनों को दुकान से किसी बहाने बुलाया गया, फिर बेहद नजदीक से गोलियों से छलनी कर दिया गया। वारदात के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए, लेकिन पीछे छोड़ गए एक खामोश बाइक, एक खोखा कारतूस और कई सवाल।
मृतक प्रमोद कुशवाहा न केवल पियनिया बाजार में मौर्या मिठाई भंडार चलाते थे, बल्कि वे राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता भी बताए जा रहे हैं। यही वजह है कि पुलिस इस हत्या को सिर्फ़ निजी रंजिश नहीं, बल्कि राजनीतिक कोण से भी जोड़ कर देख रही है।
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीपक कुमार भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए, लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गांव में शोक और खौफ का माहौल है हर चेहरा डरा हुआ, हर जुबान पर एक ही सवाल किसने और क्यों किया ये कत्ल?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हत्या बड़ी सफाई से की गई है, जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इसमें कोई पुरानी दुश्मनी या संगठित गिरोह का हाथ हो सकता है। पुलिस ने कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, लेकिन अभी तक हत्या की असली वजह सामने नहीं आई है।
भोजपुर की ये वारदात एक बार फिर साबित करती है कि बिहार की सियासत और समाज दोनों में बंदूक की धमक अब भी ज़िंदा है। दिन-दहाड़े मिठाई बेचने वाले एक आम दुकानदार और उसके बेटे को निशाना बनाना सिर्फ़ अपराध नहीं ये इंसानियत पर वार है।अब सवाल ये है कि क्या भोजपुर की ये खून से सनी सुबह सिर्फ़ एक परिवार की तबाही है या किसी बड़े खेल की शुरुआत?
रिपोर्ट- आशीष कुमार
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    