Cricket news - टीम इंडिया के क्रिकेटर की पत्नी और बेटी के खिलाफ हत्या का कोशिश का मामला दर्ज, हो सकती है गिरफ्तारी

Cricket news - टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज की पत्नी और बेटी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। जिससे उनकी परेशानी बढ़ सकती है।

Kolkutta - इंडियन मेन्स क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मो. शामी मैदान में अपने प्रदर्शन  से ज्यादा पारिवारिक विवाद के कारण चर्चा में रहते हैं। पहले पत्नी हसीन जहां से तलाक के कारण चर्चा में रहे। वहीं शामी की  पत्नी हसीन जहां और उनकी पहली शादी से  हुई बेटी अर्शी पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। माना जा रहा है पुलिस शबनम को गिरफ्तार कर सकता  है। 

ये मामला पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सूरी नगर पालिका के वार्ड नंबर 5 के अंतर्गत आने वाले सोनटोर इलाके का है जहां कुछ दिन पहले हसीन जहां का जमीन को लेकर अपने पड़ोसियों के साथ विवाद हो गया था, इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक महिला के साथ हसीन जहां लड़ाई करते दिख रही हैं।। 

यह झगड़ा तब शुरू हुआ जब हसीन जहां ने सूरी के वार्ड नंबर 5 में एक विवादित प्लॉट पर निर्माण शुरू किया। बताया गया कि जमीन कथित तौर पर अर्शी जहां की है, जो हसीन जहां की पहली शादी से हुई बेटी है. उनका आरोप है कि गुड्डू बीबी उस जमीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहा है।

आरोप है कि निर्माण रोकने की कोशिश करने पर हसीन और उनकी बेटी ने दलिया खातून पर हमला किया। जिसमें अब हसीन जहां और उनकी पहली शादी से हुई बेटी अर्शी जहां के खिलाफ बीएनएस धारा 126(2), 115(2), 117(2), 109, 351(3) और 3(5) के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

कोर्ट के आदेश पर शामी देते हैं गुजारा भत्ता

कुछ दिन पहले ही कलकत्ता हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि मोहम्मद शमी को हर महीने अपनी पत्नी और बेटी के रखरखाव के लिए 4 लाख रूपये देने होंगे. इसमें से हसीन के लिए 1 लाख 50 हजार और बेटी के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये हैं. हसीन ने इस फैसले पर ख़ुशी जताई थी, हालांकि उनका कहना था कि ये रकम उनकी मांग से कम है