Bihar News:आरपीएफ की सतर्कता से बची किशोरी, डेहरी ऑन सोन स्टेशन से अपहरणकर्ता संग बरामद
Bihar News: अपहृत किशोरी को रेलवे सुरक्षा बल ने अपराधी समेत डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया।
Bihar News: रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र से अपहृत किशोरी को रेलवे सुरक्षा बल ने अपराधी समेत डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया। RPF की त्वरित कार्रवाई से किशोरी के घर में खुशी लौट आई है। मामले को लेकर आम लोगों में रेलवे पुलिस की सक्रियता की चर्चा हो रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 19नवंबर को केस दर्ज कराया गया था। इसमें अमित कुमार (उम्र 23 वर्ष), पिता—स्व. उपेंद्र दास, निवासी—कन्हाईपुर, थाना मोकामा, जिला पटना पर रिया कुमारी नामक नाबालिग किशोरी के अपहरण का आरोप था।
इसी बीच परिजनों ने रेलवे पुलिस को सूचना दी कि दोनों को डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर देखा गया है। सूचना मिलते ही RPF की टीम तत्काल हरकत में आई और स्टेशन परिसर में दोनों की तलाश शुरू कर दी। कुछ ही देर में RPF ने किशोरी और आरोपी को पकड़ लिया और घटना की जानकारी चुटिया थाना पुलिस को दे दी।
गुरुवार को चुटिया थाना से सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार धीरज एवं महिला आरक्षी ज्योति कुमारी डेहरी रेलवे थाना पहुँचे। परिवारजनों की उपस्थिति में स्वतंत्र गवाहों के समक्ष सुपुर्दगीनामा तैयार कर किशोरी और आरोपी अमित कुमार को चुटिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। RPF की त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत है और इस ऑपरेशन की सराहना की जा रही है।
रिपोर्ट- दीनानाथ मौआर