Crime news: ग्राम प्रधान के भाई सलमान ने नौकरी का झाँसा देकर महिला से किया छेड़छाड़, विरोध पर परिजनों को पीटा

Crime news:ग्राम प्रधान का सगा भाई सलमान एक महिला को लंबे समय से आशा बहू पद पर नौकरी दिलाने का झाँसा देकर घर के चक्कर लगा रहा था।

ग्राम प्रधान के भाई सलमान ने नौकरी का झाँसा देकर महिला से किया छेड़छाड़, विरोध पर परिजनों को पीटा- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने गांव का माहौल तनावपूर्ण बना दिया है। आरोप है कि ग्राम प्रधान का सगा भाई सलमान एक महिला को लंबे समय से आशा बहू पद पर नौकरी दिलाने का झाँसा देकर घर के चक्कर लगा रहा था। रविवार की रात उसने हद पार कर दी महिला के घर में घुसकर कमरे की कुंडी अंदर से बंद कर दी और जबरन छेड़छाड़ करने लगा। घटना उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की है।

महिला की चीखें सुनकर उसका देवर और अन्य परिजन दौड़े और दरवाज़ा खोलने की कोशिश की। जैसे ही सलमान ने दरवाज़ा खोला, वह आपे से बाहर हो गया और परिजनों पर लात-घूँसों और डंडों से हमला कर दिया। इतना ही नहीं, उसने परिवार को जान से मारने की धमकी दी और अंधेरे का फ़ायदा उठाकर फरार हो गया।

घटना के बाद पीड़िता ने रामगांव थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सलमान के ख़िलाफ़ छेड़छाड़, बंधक बनाने, मारपीट और धमकी समेत कई धाराओं में FIR दर्ज कर ली है।

गाँव में यह घटना तेजी से फैल गई और लोगों में गुस्सा और आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान का भाई लंबे समय से दबंगई दिखा रहा था और अब उसके हौसले इतने बुलंद हो गए कि वह महिला की इज़्ज़त पर हाथ डालने से भी पीछे नहीं हटा।

पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पीड़ित परिवार दहशत और आक्रोश के बीच न्याय की उम्मीद लगाए बैठा है।