Bihar Crime:बिहार में अपहरण से कत्ल तक का खौफनाक खेल उजागर, लापता युवक की हत्या कर बगीचे में फेंकी लाश

Bihar Crime:बिहार एक बार फिर अपराधियों ने कानून को खुली चुनौती दी है।....

अपहरण से कत्ल तक का खौफनाक खेल उजागर- फोटो : reporter

Bihar Crime:बिहार  एक बार फिर अपराधियों ने कानून को खुली चुनौती दी है। बांका के अमरपुर बस स्टैंड इलाके से लापता हुए युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शनिवार की सुबह जैसे ही सूचना मिली, इलाके में हड़कंप मच गया। भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लौगाय गांव के खिरखिरिया बहियार स्थित बमबम कुंवर के बगीचे से युवक का शव बरामद किया गया।

मृतक की पहचान बल्लिकित्ता गांव निवासी 25 वर्षीय राकेश कुमार शर्मा, पिता देवेंद्र शर्मा के रूप में हुई है। गुरुवार की संध्या अमरपुर बस स्टैंड स्थित कोलकाता मार्ट के पास से राकेश रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था। परिजनों का आरोप है कि चार से पांच अज्ञात बदमाशों ने उसे जबरन उठा लिया था।

राकेश के भाई धीरज कुमार शर्मा, जो दिल्ली में रहते हैं, ने घटना की जानकारी मिलते ही ऑनलाइन आवेदन के जरिए पुलिस को अपहरण की सूचना दी। इसके बाद एसडीपीओ अमर विश्वास के नेतृत्व में पुलिस ने तलाश शुरू की। साइबर थाना की टीम और स्थानीय पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी रही, लेकिन तब तक अपराधी अपनी साजिश को अंजाम दे चुके थे।

पुलिस जांच में सामने आया कि गुरुवार की शाम करीब 5:58 बजे राकेश अपनी बाइक से कोलकाता मार्ट के बेसमेंट स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचा था। बाइक खड़ी कर वह बाहर निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। करीब दो घंटे बाद रात आठ बजे उसके मोबाइल से एक कॉल आई, जिसमें उसने तत्काल 30 हजार रुपये की जरूरत बताते हुए चिरैया आने को कहा। यह कॉल अब पुलिस के लिए अहम सुराग बन गई है।

ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक राहुल कुमार ने भी इस बातचीत की पुष्टि की है। राकेश के पिता देवेंद्र शर्मा ने बताया कि बेटा गांव में रहकर ट्रैक्टर चलाता था, जबकि पूरा परिवार दिल्ली में रहता है।

शनिवार की सुबह संदिग्धों की निशानदेही पर पुलिस ने बगीचे से शव बरामद किया। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। थानाध्यक्ष पंकज झा के नेतृत्व में मोबाइल लोकेशन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है।

दिनदहाड़े अपहरण और फिर निर्मम हत्या की इस वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है। सवाल यह है कि आखिर 30 हजार रुपये की कॉल के पीछे क्या राज छिपा है और कत्ल की असली वजह क्या है? पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे कांड का पर्दाफाश किया जाएगा।

रिपोर्ट- चंद्रशेखर भगत