Bihar Crime: शादी से पहले मातम, खेत में मिली युवती की लाश, गांव में पसरा मातम

Bihar Crime: उस वक्त मातम पसर गया जब शादी की तैयारियों में जुटे एक घर में डोली की जगह बेटी की अर्थी उठ गई। ...

शादी से पहले मातम- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार के बांका जिले के अमरपुर प्रखंड में रामनगर गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। शादी की तैयारियों में डूबी 20 वर्षीय प्रीति की लाश शुक्रवार सुबह गांव के स्कूल के पीछे एक खेत में संदिग्ध हालात में मिली। 22 मई को उसकी शादी तय थी, लेकिन मेहंदी और डोली की जगह उसकी अर्थी ने गांव में कोहराम मचा दिया। प्रीति के चेहरे पर चोट के निशान और परिवार के हत्या के आरोप ने इस मामले को और सनसनीखेज बना दिया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है, जबकि प्रीति की मां की चीखें न्याय की गुहार लगा रही हैं।

रामनगर गांव निवासी वीरेंद्र दास की बेटी प्रीति की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं। गुरुवार रात वह गांव में ही एक शादी समारोह में शामिल हुई थी, जहां उसे डीजे पर नाचते देखा गया। प्रीति की मां के अनुसार, रात में वह फोन पर बात करते हुए घर लौट रही थी, लेकिन वह घर नहीं पहुंची। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे, जब प्रीति का कोई अता-पता नहीं चला, तो परिवार ने खोजबीन शुरू की। 

कुत्तों के भौंकने की आवाज और बेटी के गायब होने की चिंता में परिजनों ने गांववालों के साथ मिलकर खेतों की तलाशी ली। स्कूल के पीछे एक खेत में पेड़ के पास प्रीति की लाश मिली। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। परिवार ने आरोप लगाया कि यह हत्या किसी करीबी ने की हो सकती है। प्रीति की मां ने अपने भतीजे पर शक जताया और कहा कि वह इस घटना के पीछे हो सकता है।

प्रीति की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा, "मेरी बेटी की डोली उठनी थी, लेकिन उसकी अर्थी क्यों उठी? यह हत्या है, और इसके पीछे कोई करीबी है।" परिवार का दावा है कि प्रीति का कोई दुश्मन नहीं था, लेकिन हाल के दिनों में कुछ लोगों से उनके परिवार का विवाद हुआ था। मां ने भतीजे पर शक जताते हुए पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की। गांववालों ने भी हत्या की आशंका जताई और कहा कि चोट के निशान साफ तौर पर हिंसा की ओर इशारा करते हैं।

अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हर पहलू से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी  की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य इकट्ठा किए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है। थाना अध्यक्ष ने कहा, "पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा। दोषी कोई भी हो, उसे कड़ी सजा दी जाएगी।" पुलिस ने प्रीति के फोन रिकॉर्ड और आखिरी बार उससे बात करने वालों की जांच शुरू कर दी है।

चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट