बिहार में एक और व्यापारी की हत्या, पत्नी के सामने हीं अपराधियों ने मारी गोली
Bihar Crime: बिहार में अपराध की दुनिया ने अब कोई सरहद नहीं छोड़ी। कभी अस्पताल, कभी घाट, तो कभी सड़क... हर जगह मौत मंडरा रही है।
Bihar Crime: बिहार में अपराध की दुनिया ने अब कोई सरहद नहीं छोड़ी। कभी अस्पताल, कभी घाट, तो कभी सड़क... हर जगह मौत मंडरा रही है। अब ताज़ा मामला बेगूसराय के डंडारी थाना क्षेत्र के राजोपुर नावघाट का है, जहां मछली पारी हरेराम पासवान की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई।
42 वर्षीय हरेराम पासवान, अपनी पत्नी के साथ हाट से लौट रहे थे, तभी बूढ़ी गंडक नदी किनारे घात लगाए बदमाशों ने सिर में गोली दाग दी। अचानक चली गोली से हड़कंप मच गया, और पूरा इलाका चीख-पुकार से भर उठा।
सूत्रों की मानें तो हत्या की वजह ‘जलकर विवाद’ है।हरेराम पासवान ने सरकारी पट्टे पर 5 लाख रुपए जमा कर मछली पालन का काम शुरू किया था, जिससे गांव के ही बिरजू यादव और उसके गिरोह को रंजिश हो गई थी।
मृतक की पत्नी ने कहा कि "मेरे पति जलकर में बीज डालने वाले थे, पहले से बिरजू यादव और उसके लोगों से झगड़ा चल रहा था। उन्हें बार-बार धमकी मिल रही थी।"
घटना के बाद गांव वालों का गुस्सा फूट पड़ा।एक आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने बमुश्किल हालात को काबू में किया।
एसपी मनीष और डीएसपी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसपी ने बताया कि “हमें रात 7:30 बजे सूचना मिली थी, मौके पर फोर्स भेजा गया है। जांच के बाद गिरफ्तारी होगी।” बहरहाल बिहार में अब सिर्फ कारोबार नहीं, जान भी हथेली पर लेकर करनी पड़ रही है।जलकर पर खून का खेल... ये सिर्फ एक हत्या नहीं, कानून को खुली चुनौती है!