Bihar Police Encounter:गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच पुलिस के साथ भिड़ंत में अपराधी घायल, हथियारों का बड़ा जखीरा जब्त

Bihar Police Encounter: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद पुलिस की एक्शन मोड वाली सख़्त नीति का बड़ा असर देखने को मिला है....

पुलिस के साथ भिड़ंत में अपराधी घायल- फोटो : social Media

Bihar Police Encounter: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद पुलिस की एक्शन मोड वाली सख़्त नीति का बड़ा असर बेगूसराय में देखने को मिला, जहाँ STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार देर रात साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शालिग्राम मल्हीपुर इलाके में तीखी मुठभेड़ हुई। इस भिड़ंत में कुख्यात अपराधी शिवदत्त राय पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

STF को पुख्ता सूचना मिली थी कि सरपंच हत्याकांड का फरार मुख्य आरोपी शिवदत्त राय मल्हीपुर के आसपास हथियार खरीदने पहुंचने वाला है। सूचना की पुष्टि होते ही STF की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय थाना को अलर्ट किया। दोनों टीमों ने इलाके में घेराबंदी बढ़ाई।

जैसे ही पुलिस बदमाशों के करीब पहुंची, दो बाइक पर सवार छह अपराधी पुलिस को देखते ही अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। बदमाशों ने पुलिस पर 6–7 राउंड गोलियां दागीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी तीन राउंड फायर किए, जिसमें एक गोली शिवदत्त राय की जांघ में लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा।

गिरफ्तार घायल अपराधी की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा निवासी शिवदत्त राय (27) के रूप में हुई। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक घर से 9 पिस्टल,भारी मात्रा में कैश,कफ सिरप का बड़ा स्टॉक बरामद किया है, जिसे पुलिस अवैध कारोबार व गिरोह की सप्लाई लाइन का हिस्सा बता रही है।

बता दें कि  2 सितंबर 2022 को धनकौल पंचायत की सरपंच मीना देवी के घर पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसमें उनके छोटे पुत्र अवनीश कुमार (मृत) और बड़े पुत्र रजनीश कुमार (घायल) हुए थे। इस मामले में शिवदत्त राय और उसके गिरोह पर नामजद मामला दर्ज है। उसी मामले में गिरफ्तारी नहीं होने के कारण STF उसकी तलाश में लंबे समय से जुटी थी।

SP मनीष ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक कुख्यात बदमाश घायल हुआ है और भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। बाकी अपराधियों की तलाश जारी है। घायल शिवदत्त का इलाज पुलिस सुरक्षा में किया जा रहा है।

इस मुठभेड़ के बाद साफ है कि बिहार पुलिस अब अपराधियों पर कसकर नकेल डालने के मूड में है और बड़े गैंगों पर लगातार कार्रवाई की तैयारी कर चुकी है।