Begusarai Crime: क्लिनिक विवाद में हत्या के बाद बेगूसराय में बवाल, सड़क जाम और हिंसा से तनाव

Begusarai Crime:बेगूसराय शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया।...

Begusarai Tension
क्लिनिक विवाद बना खौफनाक वारदात- फोटो : Reporter

Begusarai Crime:बेगूसराय शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया। नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में काम करने वाले युवक अजीत महतो (35 वर्ष) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से इलाके में अफरा-तफरी और भारी तनाव फैल गया है।

विवाद से लेकर हत्या तक की कहानी

अजीत महतो मोहल्ले के एक निजी क्लिनिक में कचरा उठाने का काम करता था। शुक्रवार को वह अपना बकाया भुगतान मांगने क्लिनिक गया था, जहां स्टाफ से कहासुनी के बाद मारपीट हुई और उसे पुलिस को सौंप दिया गया। बाद में पुलिस ने उसे छोड़ दिया।

शनिवार को जब अजीत घर लौट रहा था, तभी पांच की संख्या में आए अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी। अजीत को तीन गोलियां लगीं और वह मौके पर ही गिर पड़ा। परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गुस्साई भीड़ का हंगामा, NH-31 जाम

हत्या की खबर फैलते ही गुस्साए परिजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में क्लिनिक पहुंच गए और वहां जबरदस्त हंगामा और तोड़फोड़ शुरू कर दी। एनएच-31 को जाम कर दिया गया और सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया गया। माहौल तनावपूर्ण हो गया।

सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद

मामले से जुड़ा एक लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें अपराधी अजीत को गोली मारते नजर आ रहे हैं। इससे साफ है कि घटना पूर्व नियोजित थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि हत्या डॉक्टर प्रभाकर ठाकुर के गुर्गों द्वारा करवाई गई है।

डॉक्टर का पक्ष

वहीं क्लिनिक स्टाफ की ओर से आरोप लगाया गया है कि अजीत और उसके कुछ साथी शुक्रवार को नशे की हालत में क्लिनिक पहुंचे थे और बोले कि उनकी बाइक चोरी हो गई है। CCTV फुटेज देखने की जिद पर बहस शुरू हुई और मारपीट हो गई। पुलिस ने अजीत को हिरासत में लिया था लेकिन अगले दिन वह फिर पहुंचा और झगड़ा बढ़ गया।

प्रशासन की कार्रवाई

घटना की सूचना पर एसपी मनीष कुमार, सदर डीएसपी सुबोध कुमार और नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

अभी भी तनाव बरकरार

वारदात के बाद इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, और डॉक्टर व अन्य स्टाफ से पूछताछ जारी है।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री

Editor's Picks