Bihar Crime: यूपी से लेकर बिहार तक गिरोह का जाल, ई-रिक्शा चोरी गैंग का पर्दाफाश! 20 हजार का इनामी शातिर समेत 3 गिरफ्तार

बेतिया पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिले में लगातार हो रही ई-रिक्शा चोरी की घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए बेतिया पुलिस ने एक सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है।

यूपी से लेकर बिहार तक गिरोह का जाल- फोटो : social Media

Bihar Crime: बेतिया पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिले में लगातार हो रही ई-रिक्शा चोरी की घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए बेतिया पुलिस ने एक सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। इस गैंग के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें शामिल है 20 हजार का इनामी बदमाश अजीत कुमार। गिरोह के पास से एक ई-रिक्शा और चार बैटरियां भी बरामद की गई हैं।

बेतिया एसडीपीओ विवेक दीप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जिले में हो रही ई-रिक्शा चोरी की घटनाओं पर एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने गंभीरता दिखाई और एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम का नेतृत्व कर रहे थे इंस्पेक्टर मनोज कुमार।

सबसे पहले उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से मोहम्मद गैसोलीन आज़म को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपनी बहनोई पप्पू साह और साथी अजीत कुमार का नाम उगला। इसके बाद दोनों को भी दबोच लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों ने लौरिया और मुफस्सिल थाना क्षेत्र से कई ई-रिक्शा चोरी की बात स्वीकार की है। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि चोरी के रिक्शे को यूपी-बिहार बॉर्डर पार कर बेच दिया जाता था, और बैटरियों को अलग-अलग चैनलों से निकाला जाता था।

तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी जारी है, और गिरोह का नेटवर्क खंगाला जा रहा है।

बेतिया पुलिस की इस सटीक कार्रवाई से इलाके में हो रही ई-रिक्शा चोरी की घटनाओं पर अब लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है। एसपी डॉ. शौर्य सुमन की टीम को इस सफल ऑपरेशन के लिए स्थानीय लोग भी सराहना दे रहे हैं।

अब सवाल यह है कि क्या गिरोह के बाकी सदस्य भी जल्द पकड़ में आएंगे? या चोरी की ये चेन फिर से सक्रिय हो जाएगी? फिलहाल, बेतिया पुलिस चौकन्नी है, और अगली गिरफ्तारी की तैयारी में जुट चुकी है।

रिपोर्ट- आशीष कुमार