Quake Doctor: झोलाछाप चिकित्सक ने ली प्रसूता की जान, बच्चे को किया गायब,परिजनों ने जमकर किया हंगामा

Quake Doctor: झोलाछाप चिकित्सक पर प्रसूता की जान लेने का आरोप लगा है. यहीं नहीं उस नवजात को गदायब करने का भी आरोप है।

Quake Doctor
झोलाछाप चिकित्सक ने बच्चे को किया गायब- फोटो : Reporter

Quake Doctor:पश्चिम चंपारण में एक अवैध क्लिनिक में फर्जी डॉक्टर दीपक कुमार की लापरवाही के कारण सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र की निवासी प्रसूता संतु देवी की मौत हो गई। इतना ही नहीं, डॉक्टर ने उसके जीवित बच्चे को भी गायब कर दिया। मृतक महिला के पहले से ही तीन बच्चे थे, जिनके सिर से माँ का साया उठ गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।प्रसूता की मौत के बाद, परिजनों ने आज सुबह एनएच 727 मुख्य मार्ग पर लौरिया नगर पंचायत क्लिनिक के सामने जाम लगा दिया। स्थानीय प्रशासन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा और परिजनों को समझा-बुझाकर काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया।

मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि कल देर शाम उनकी बहन को पेट में दर्द हुआ, तो वे उसे सरकारी अस्पताल ले गए। वहां से उन्हें बहला-फुसलाकर इस क्लिनिक में लाया गया। डॉक्टर दीपक ने खून चढ़ाने के नाम पर 30,000 रुपये और ऑपरेशन के नाम पर 20,000 रुपये, कुल 50,000 रुपये जमा कराए और ऑपरेशन किया। ऑपरेशन से एक स्वस्थ बच्चे का जन्म हुआ, लेकिन प्रसूता की हालत बिगड़ गई। डॉक्टर दीपक उसे अपनी गाड़ी से बेतिया ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जन्म के बाद बच्चे को गायब कर दिया गया है। परिजन बच्चे की मांग कर रहे हैं, लेकिन अस्पताल के सभी कर्मचारी बच्चे को लेकर फरार हो गए हैं और अस्पताल में ताला लगाकर भाग गए हैं। वे देर रात से बच्चे की तलाश कर रहे हैं, लेकिन बच्चा नहीं मिल रहा है।मृतका अपने मायके लौरिया थाना क्षेत्र के तिनगछुली गांव आई थी।जाम हटाने आए लौरिया थाने के दरोगा ने बताया कि डॉक्टर के खिलाफ आवेदन देने पर निश्चित कार्रवाई की जाएगी।

लौरिया नगर पंचायत में एक-दो नहीं, बल्कि आधा दर्जन से अधिक अवैध क्लिनिक चल रहे हैं, जहां बिना डिग्री वाले डॉक्टर मरीजों को बहला-फुसलाकर इलाज कर रहे हैं। जबकि इसी नगर पंचायत में लौरिया रेफरल अस्पताल और थाना भी है, फिर भी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति होती रही है।

रिपोर्ट- आशिष कुमार

Editor's Picks