Bhojpuri Actress Murder Case:भोजपुरी अभिनेत्री अन्नपूर्णा उर्फ अमृता हत्या मामले में बड़ा खुलासा, पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट से खुला राज

Bhojpuri Actress Murder Case: भोजपुरी अभिनेत्री अन्नपूर्णा उर्फ अमृता के हत्याकांड में अब तक की जांच में कई अहम तथ्यों का खुलासा हुआ है।

भोजपुरी अभिनेत्री अन्नपूर्णा उर्फ अमृता हत्या मामले में बड़ा खुलासा- फोटो : social Media

Bhojpuri Actress Murder Case: भोजपुरी अभिनेत्री अन्नपूर्णा उर्फ अमृता के हत्याकांड में अब तक की जांच में कई अहम तथ्यों का खुलासा हुआ है। पुलिस को विसरा रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें साफ हो गया कि अमृता को जहरीला पदार्थ नहीं दिया गया था। यानी, प्रारंभिक अटकलें गलत थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से बताया गया कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी।

सोमवार को एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने जोगसर थाने में इस हत्याकांड की समीक्षा की। जांच में पता चला कि मृतका के पति, माता-पिता, दोस्त और रिश्तेदारों सहित दर्जन भर लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। एसपी सिटी ने कई बिंदुओं पर थानेदार को जांच और कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

मृतका के परिजनों ने प्रारंभिक बयान में कहा कि अमृता ने आत्महत्या की थी। पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने यह दावा पूरी तरह खारिज कर दिया। पुलिस ने पहले यूडी केस दर्ज किया था, बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हत्या का मामला दर्ज किया गया और उसी बिंदु पर जांच शुरू हुई। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का री-एग्जामिनेशन किया, जिसमें भी हत्या की पुष्टि हुई।

अभिनेत्री के मोबाइल फोन की जांच से यह पता लगाया जाएगा कि उसने घटना से पहले किन लोगों से चैट की थी। पुलिस यह भी देखेगी कि मोबाइल में कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गई और डिलीट किए गए मैसेज रिकवर किए जा सकेंगे।

पुलिस अब यह भी जांच रही है कि जिस कपड़े के फंदे से शव लटका था, वह कितना मजबूत था और कितने वजन को बर्दाश्त कर सकता था। फंदे की गांठ कैसे बंधी थी और मृतिका के हाथ के इस्तेमाल के आधार पर गांठ बंधने की दिशा का विश्लेषण भी किया जा रहा है।

इस पूरे मामले में पुलिस हर कोण से सबूत जुटा रही है, ताकि साफ किया जा सके कि यह हत्या कैसे और किसने अंजाम दी। जाँच में फॉरेंसिक, मोबाइल डेटा और पोस्टमार्टम दोनों रिपोर्ट्स को आधार बनाया जा रहा है।