Attack On Police: पुलिस पर खौफनाक हमला, अपह्रत को छुड़ाने गए पुलिसवालों को लोगों ने लाठी-डंडों से दौड़ा दौड़ा कर पीटा, दारोगा समेत 5 पुलिसकर्मी लहूलुहान

कानून के रक्षकों को ही अपनी जान बचाना मुश्किल हो गया है। अपहृत को छुड़ाने गई पुलिस टीम को लोगों ने पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया।

पुलिस पर खौफनाक हमला- फोटो : reporter

Attack On Police: कानून के रक्षकों को ही अपनी जान बचाना मुश्किल हो गया है। भागलपुर जिले के पीरपैती थाना क्षेत्र के लकड़कोल गांव में अपहरण के मामले में छापेमारी करने गई कहलगांव थाना पुलिस पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें सब इंस्पेक्टर देव गुरुदेव सहित पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की शुरुआत सनहौला थाना क्षेत्र से हुई, जहां एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया था। अपहृत के परिजनों से अपराधियों ने फिरौती की मांग की थी। इसी सिलसिले में परिजन सादे लिवास में पुलिस टीम के साथ अपहृत को छुड़ाने के लिए लकड़कोल गांव पहुंचे। वहां उन्होंने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से व्यक्ति को छुड़ा भी लिया, लेकिन तभी अपराधियों और उनके समर्थकों ने तय साजिश के तहत पुलिस पर हमला बोल दिया।

लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने पुलिस टीम को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। हमले में सब इंस्पेक्टर देव गुरुदेव को गंभीर चोटें आई, जिनका इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में जारी है। अन्य घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में कराया जा रहा है।

हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए, लेकिन पुलिस अब पूरी ताकत से जवाबी कार्रवाई में जुटी है। हमला करने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गई है, और लगातार छापेमारी कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।

यह घटना न सिर्फ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह दर्शाती है कि अपराधियों और ग्रामीणों के गठजोड़ ने कानून की पकड़ को खुली चुनौती दे रखी है। सवाल यह भी उठता है—क्या पुलिस अब भी सिर्फ घायल गिनती रहेगी या अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाएगी?

रिपोर्ट- अंजनी कुमार कश्यप