Bihar Pakistani teacher: पाकिस्तानी महिला बिहार में बनी टीचर, पहचान बदली, नौकरी ली, वोट भी डाला, इमराना के इस राजफाश से मचा हड़कंप

Bihar Pakistani teacher:पाकिस्तानी महिला इमराना खानम ने भारतीय पहचान छुपाकर बिहार में शिक्षिका की नौकरी तक हासिल कर ली। डीएसपी हेडक्वार्टर-2 ने इमराना की पुलिस जांच पूरी कर ली है। ...

पाकिस्तानी महिला बिहार में बनी टीचर,- फोटो : social Media

Bihar Pakistani teacher: पाकिस्तानी महिला इमराना खानम ने भारतीय पहचान छुपाकर बिहार में शिक्षिका की नौकरी तक हासिल कर ली। यही नहीं, उसने मतदाता पहचान पत्र बनवाकर बतौर भारतीय नागरिक वोट भी डाल डाला।मामला भागलपुर के भीखनपुर टैंक का है।डीएसपी हेडक्वार्टर-2 मुहम्मद अयूब ने इमराना की पुलिस जांच पूरी कर ली है। उन्होंने शिक्षा विभाग से यह स्पष्ट करने को कहा है कि किस आधार पर उसे शिक्षक की नियुक्ति मिली और किस विज्ञापन से नौकरी हासिल हुई। वहीं, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी से यह जानकारी मांगी गई है कि उसका वोटर आईडी कैसे बना। रिपोर्ट आने के बाद डीएसपी अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंपेंगे।

असल में, इमराना खानम ही बीबी इमराना खातून है, जो कजरैली के सिमरिया स्थित अपने ससुराल को छोड़ भागलपुर में पक्का मकान बनाकर रहने लगी। पति की मौत के बाद उसने पहचान छुपाकर शिक्षक की नौकरी हासिल की। कुछ साल तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन 2021 में गृह विशेष विभाग की पहल पर उसकी पाकिस्तानी पहचान दोबारा उजागर हुई।

तत्कालीन कजरैली थानाध्यक्ष और इशाकचक थानाध्यक्ष ने पड़ताल कर यह पुष्टि की थी कि उर्दू मध्य विद्यालय, बरहपुरा की शिक्षिका बीबी इमराना खातून ही पाकिस्तानी नागरिक इमराना खानम है। बावजूद इसके, वह अब तक सरकारी नौकरी करती रही और भारतीय मतदाता के तौर पर वोट भी डालती रही।