Bihar Crime: दिनदहाड़े पूजा सामग्री दुकानदार की हत्या, बाजार में मचा हड़कंप, व्यवसाइयों के दिल में खौफ की गोली!

Bihar Crime: एक बार फिर अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दी है।पूजा सामग्री के व्यापारी की नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

shopkeeper murdered
अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दी- फोटो : Reporter

Bihar Crime: बिहार के नवगछिया में एक बार फिर अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दी है। हरियापट्टी, जिसे नवगछिया बाजार का दिल कहा जाता है, वहीं पर रविवार को दिनदहाड़े पूजा सामग्री के व्यापारी विनय कुमार गुप्ता की नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात से न केवल नवगछिया बाजार सन्न रह गया है, बल्कि पूरे क्षेत्र में भय और गुस्से का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक, विनय गुप्ता अपने छोटे भाई विपिन गुप्ता के साथ वर्षों से पूजा-पाठ की सामग्री का व्यवसाय कर रहे थे। दोनों की दुकानें अलग-अलग थीं। रविवार को विनय अपनी दुकान में कर्मचारी के साथ बैठकर हिसाब-किताब कर रहे थे कि तभी एक नकाबपोश अपराधी अंदर घुसा और उन्हें निशाना बनाकर गोली चला दी। गोली लगते ही विनय लहूलुहान हो गए और हमलावर मौके से पैदल भाग निकला। कुछ दूरी तक पैदल चलने के बाद वह रजिस्ट्रेशन रोड की ओर फरार हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक और अपराधी वारदात में शामिल था जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इस दर्दनाक हत्या के बाद स्थानीय विधायक गोपाल मंडल भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस प्रशासन को खुली लताड़ लगाते हुए कहा कि यदि पुलिस सक्रिय होती, तो यह हत्या टाली जा सकती थी।

गोपनीय सूत्रों के हवाले से कई व्यापारी डरे-सहमे स्वर में कह रहे हैं कि नवगछिया में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। बाजार में फिर से वैसी ही घटनाएं हो रही हैं जैसी कुछ साल पहले एक और व्यापारी की हत्या के बाद देखी गई थीं, जिसने बड़ा राजनीतिक भूचाल ला दिया था।

नवगछिया का हृदय स्थल हरियापट्टी, जहां इस घटना को अंजाम दिया गया, वह इलाका हमेशा से बाजार का सबसे सुरक्षित व व्यस्ततम इलाका माना जाता था। अब वहीं लोगों को दहशत के साए में व्यापार करना पड़ रहा है।

रिपोर्ट- बालमुकुंद शर्मा