Bihar Crime News: बिहार में दो समुदायों में हिंसक झड़प, छतों से बरसे पत्थर, लाठी-डंडे चले, कई घायल, पहुंची कई थानों की पुलिस

Bihar Crime News: एक समुदाय के लोगों ने दो नाबालिग बच्चों की पिटाई कर दी। इसी बीच बीच-बचाव करने पहुंचे वार्ड पार्षद पर भी हमला कर दिया गया। इसके बाद माहौल गरमा गया

बिहार में दो समुदायों में हिंसक झड़प- फोटो : social Media

Bihar Crime News: मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और छतों से पत्थरबाज़ी शुरू हो गई। इस हमले में 4 से अधिक लोग ज़ख्मी हो गए, जिनमें मनोज महतो, कोतिमन महतो, सत्यम कुमार, शिवम कुमार और अमरजीत महतो शामिल हैं। सभी घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।भागलपुर ज़िले के सनहौला थाना क्षेत्र के जेखुट मार्केट में मंगलवार शाम को दो समुदायों के बीच अचानक हालात बिगड़ गए। 

जानकारी के अनुसार विवाद की शुरुआत तब हुई जब एक समुदाय के लोगों ने दो नाबालिग बच्चों की पिटाई कर दी। इसी बीच बीच-बचाव करने पहुंचे वार्ड पार्षद पर भी हमला कर दिया गया। इसके बाद माहौल गरमा गया और दोनों समुदायों के करीब 500 से अधिक लोग सड़क पर उतर आए। कुछ देर के लिए पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की। डायल-112 की टीम और गश्ती वाहन लगातार इलाके में तैनात हैं। हालांकि, तनाव का माहौल अब भी बना हुआ है और पुलिस लोगों को समझाने-बुझाने में लगी है।

एसएसपी हृदयकांत ने बताया कि स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया है और हालात को देखते हुए फोर्स और बढ़ाई जाएगी। छोटी सी चिंगारी भी बड़े टकराव में बदल सकती है। प्रशासन ने साफ किया है कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।