बिहार में सुबह-सुबह एनकाउंटर... चंदन मिश्रा केस में पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में STF ने दो शूटरों को गोली मारकर गिराया, एक कातिल गिरफ़्तार

Bihar Encounter: STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान अपराधियों के साथ जबरदस्त मुठभेड़ हुई।जिसमें पुलिस ने दो को मार गिराया है..

बिहार में सुबह-सुबह एनकाउंटर.- फोटो : social Media

Bihar Encounter: STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान बदमाशों के साथ जबरदस्त मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ चर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल बदमाशों की गिरफ़्तारी के प्रयास के दौरान हुई।

गुप्त सूचना के आधार पर STF पटना और भोजपुर पुलिस की टीम  मंगलवार को जब बिहिया थाना क्षेत्र में छापेमारी करने पहुंची, तो अपराधियों ने पुलिस को देखते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दो अपराधियों को पैर में गोली लगी। घायल अपराधियों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि अपराधी पूरी तैयारी के साथ घात लगाकर बैठे थे और पुलिस को आते ही निशाना बनाने लगे। उनके निशाने पर आम ग्रामीण भी थे, लेकिन STF की फुर्ती ने हालात काबू में कर लिए और दोनों हमलावरों को गोली मारकर निष्क्रिय कर दिया गया।

भोजपुर SP ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि "यह मुठभेड़ चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े संगठित गिरोह की तलाश के दौरान हुई है। कुछ आरोपी फरार हैं, लेकिन उनकी तलाश तेज़ कर दी गई है। जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफ़ाश कर लिया जाएगा।"

मामला 17 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या से जुड़ा हुआ है। उस दिन चंदन मिश्रा को अस्पताल के ICU जैसे कमरे में 5 शूटर्स ने घुसकर गोलियों से छलनी कर दिया था। इस हत्या ने पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि हत्या के पीछे "शेरू गैंग" का हाथ है।

अब तक की कार्रवाई में मुख्य शूटर तौसीफ को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया, साथ ही गैंग के अन्य तीन सदस्यों को भी हिरासत में लिया जा चुका है। मगर जो बाकी बचे सदस्य हैं, वे अब STF के रडार पर हैं।

इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और हाई अलर्ट जारी है। भोजपुर के लोग दहशत में हैं लेकिन पुलिस का दावा है "अब अपराधियों के बचने की कोई गुंजाइश नहीं, ये आख़िरी दौड़ है उनके गिरफ़्तारी से पहले।