पटना सिविल कोर्ट में बम की धमकी में बड़ा खुलासा, चार घंटे चली जांच में पुलिस ने खोला राज, तीन आतंकियों के बिहार में होने से अलर्ट
Bomb threat in Patna Civil Court : बिहार में तीन संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी को लेकर अलर्ट के बीच शुक्रवार को पटना स्थित सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. बम से उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। यह धमकी ईमेल के ज़रिए भेजी गई है, जिसकी पुष्टि पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय के. शर्मा ने की है। पटना पुलिस ने पूरे मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए करीब चार घंटे तक पूरे कोर्ट परिसर को खंगाला. चप्पे चप्पे की तलाशी ली गई लेकिन कोई ऐसा संदिग्ध सामान नहीं मिला. इसके बाद पुलिस और जांच एजेंसियों ने राहत की सांस ली.
दरअसल, धमकी भरे मेल में लिखा गया है कि बिहार से तमिलनाडु आने वाले प्रवासी मजदूरों की बढ़ती संख्या से तमिलनाडु की स्थानीय जनसंख्या की संरचना प्रभावित हो रही है। मेल में यह भी दावा किया गया है कि कोर्ट परिसर और न्यायाधीश के कक्ष में चार RDX IEDs लगाए गए हैं। इस कथित साजिश को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के सहयोग से अंजाम देने की बात कही गई है।
वहीं धमकी मिलने के बाद एहतियातन कोर्ट परिसर को खाली कराया गया है और बम निरोधक दस्ते सहित कई सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया और सघन जांच की गई। इस घटना को लेकर पूरे राज्य में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
तीन संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी को लेकर अलर्ट
गौरतलब है कि इस धमकी से ठीक एक दिन पहले ही बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य में तीन संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी को लेकर अलर्ट जारी किया था। इसके तहत उनके बारे में सूचना देने वाले को ₹50,000 का इनाम देने की घोषणा की गई थी। अब इस धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है।
अनिल की रिपोर्ट
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    