BIHAR CRIME - ड्यूटी पर जा रही एएनएम को ऑटो ने मारी टक्कर, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
bihar crime - ड्यूटी पर जाने के लिए सड़क किनारे बस का इंतजार कर रही एएनएम को बेकाबू ऑटो ने कुचल दिया। बुरी तरह से घायल महिला को जब तक अस्पताल पहुंचाया जाता, उससे पहले ही उसकी मौत हो गई।

ARRAH - आरा-सलेमपुर मार्ग पर जिले के धोबहा थाना क्षेत्र के बाघी पाकड़ गांव मोड़ के समीप अनियंत्रित ऑटो ने सड़क किनारे खड़ी एएनएम को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।
जानकारी के अनुसार मृतका मूल रूप से पीरो थाना क्षेत्र के जमुनीपुर गांव निवासी रमेश सिंह की 46 वर्षीया पत्नी उषा कुमारी है। वह वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर बहिरो मोहल्ले में वर्ष 2007 से अपना मकान बनाकर रहती थी। वह पेशे से एएनएम थी एवं वर्तमान में बाघ पाकड़ पंचायत के शुक्लपुर गांव स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र में कार्यरत थी
रिपोर्ट आशीष कुमार
Editor's Picks