Bihar Crime: बाढ़ में दर्दनाक वारदात! बोरे में मिली 8 साल की बच्ची की लाश, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप

Bihar Crime: बिहार के बाढ़ अनुमंडल के करजान गांव में 8 साल की बच्ची की लाश बोरे में मिली। हत्या और दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ जांच शुरू की।

बोरे में मिली 8 साल की बच्ची की लाश- फोटो : news4nation

Bihar Crime:  बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना के करजान गांव में बोरे में बंद एक 8 साल की बच्ची का शव धान के खेत में मिला। ग्रामीणों के सूचना पर एसडीपीओ अभिषेक सिंह दल बल के साथ जांच में पहुंचे।अभिषेक सिंह ने बताया कि 8 साल की बच्ची है जिसका शव बोरे में मिला है। शुरुआती जांच में मामला हत्या से जुड़ा हुआ लगता है। बच्ची के हाथ में कॉपर के वायर भी लपेटी हुई है।मौके पर fsl की टीम पहुंच कर साक्ष्य संकलन में जुट गई है।बच्ची के शव से कुछ दूर उसका चप्पल मिला है जिससे ये भी आशंका जताई जा रही है कि कही कोई अनैतिक कार्य तो नहीं हुआ,हालांकि इसकी पुष्टि मेडिकल जांच में ही होगी।

बच्ची के परिजन मजदूरी का काम करते है। भवन निर्माण के कार्य में दिन भर मजदूरी का काम कर अपना गुजरा करते थे।इस हत्या से ग्रामीणों में काफी रोष है,ग्रामीणों ने शराब की बिक्री की भी बात कही। पूरे मामले पर पुलिस की नजर बनी हुई है। वही मृतक बच्ची के परिजन सहरसा जिले के बलवा प्रखंड के एक गांव की रहने वाली है परंतु बाढ़ के अथमलगोला के करजान मे 2-3 वर्षों से किराए के मकान रहकर बकरी पालन एवं दुकान में काम करती थी।

मृतक बच्ची की मां का बयान

मृतक बच्ची की मां ने बताया कि मेरे दो बच्चे एक साथ बकरी चराने गए और एक बच्ची पानी पीने गई जिसमें वह अकेले पड़ गए। जब पानी पीकर लौटी दुसरे बहन को पहली बहन नहीं मिली जिसकी सूचना अपनी मां को दिया, शाम में पता चला कि एक खेत में बोरा में बांधकर शव फेका हुआ है वहां जाकर देखने पर मेरी बच्ची का पहचान हुआ।

बाढ़ से रविशंकर की रिपोर्ट