Bihar News: नहीं थम रहा सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराने का मामला, अब भोजपुर में हुई बड़ी कार्रवाई, शख्स गिरफ्तार

Bihar News: बिहार में अवैध हथियार लहराने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में भोजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
man arrested with illegal weapon - फोटो : reporter

Bihar News: सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो डालना एक युवक को भारी पड़ गया। भोजपुर जिले की गीधा थाना पुलिस ने रविवार शाम कायमनगर बाजार से युवक को धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा और एक मोबाइल बरामद किया। गिरफ्तार युवक की पहचान विक्की कुमार सिंह, पिता राजेश सिंह, निवासी मटियारा गांव (गीधा थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है।

सोशल मीडिया पर हथियार लहराते फोटो से खुला राज

भोजपुर एसपी राज ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार युवक की एक तस्वीर एक सप्ताह पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। फोटो में वह हाथ में देशी पिस्टल लहराता नजर आ रहा था। मामले की जांच के बाद पुलिस ने छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है कि युवक के पास हथियार कहां से आया और उसका आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं। पुलिस सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधियों पर भी पैनी नजर बनाए हुए है। इस घटना के बाद पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि अवैध हथियार के साथ फोटो या वीडियो डालना न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि इससे कड़ी कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

आरा से आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks