BIHAR CRIME - किराए के कमरे में फांसी पर लटका मिला 14 साल के छात्र का शव, परजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप
BIHAR CRIME - किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र का फंदे पर लटकता शव बरामद किया गया है। माना जा रहा है उसने सुसाइ़ड किया है। वहीं छात्र के पिता ने इसे हत्या बताया है। मामले की जांच शुरू हो गई है।

NAWADA - बिहार के नवादा जिले में एक 14 वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। राजेंद्र नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे नौवीं कक्षा के छात्र लंदन कुमार का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक हिसुआ क्षेत्र निवासी आनंदी चौधरी का पुत्र था। मोहल्ले के लोगों ने खिड़की से शव को लटका देखा और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
मृतक पप्पू साहू के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। । मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता और किसी ने उसे फांसी पर लटकाया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद हिसुआ से पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या यह आत्महत्या है या फिर कोई अन्य कारण है।