Bihar Crime: देवर के प्यार में अंधी हो गई भाभी! गुस्से में उठाई तलवार और पति पर कर दिया वार

Bihar Crime: बिहार के गोपालगंज जिले में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर तलवार बरामद कर ली है।

प्रेमी के प्यार में हैवान बनी पत्नी!- फोटो : SOCIAL MEDIA

Bihar Crime: बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली थाने अंतर्गत कटहरबाड़ी गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां 35 वर्षीय ध्रुप पटेल की उसकी पत्नी किरण देवी और प्रेमी विकेश कुमार ने मिलकर तलवार से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। यह वारदात तब हुई जब ध्रुप पटेल सो रहा था।ध्रुप पटेल कुछ ही दिन पहले 21 मई को पंजाब से कमाकर घर लौटा था, लेकिन उसे शायद अंदाजा नहीं था कि घर में उसका सबसे बड़ा दुश्मन उसका अपना ही परिवार निकलेगा।

कैसे रची गई हत्या की साजिश?

पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला कि किरण देवी का अपने चचेरे देवर विकेश कुमार के साथ अवैध संबंध था। ध्रुप के लौटने के बाद दोनों को डर था कि यह संबंध उजागर हो सकता है। ऐसे में किरण और विकेश ने मिलकर ध्रुप को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।घटना की रात किरण प्रेमी के साथ सोने जा रही थी, जिसका विरोध ध्रुप ने किया। इसी बात से गुस्साए दोनों ने सोते समय तलवार से हमला कर गला काट दिया।

छह घंटे में पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलने पर बरौली थाना पुलिस और सदर एसडीपीओ टू राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और हत्या में प्रयुक्त तलवार को बरामद कर लिया। तलवार को पूर्वी चंपारण के अरेराज से खरीदा गया था।महज छह घंटे में पुलिस ने इस जघन्य हत्या की गुत्थी सुलझा ली और दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।