Patna Crime - पटना से सटे मसौढ़ी में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े जमीन कारोबारी को गोलियों से भून डाला, मौके पर हुई मौत

Patna Crime - पटना से सटे मसौढ़ी में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े जमीन कारोबारी को गोलियों से भून डाला, मौके पर हुई मौत
जमीन कारोबारी की हत्या।- फोटो : NEWS4NATION

Masaurhi - पटना जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को गोलियों से भून डाला। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की यह वारदात पटना के मसौढ़ी इलाके में जहानाबाद रोड स्थित पावर ग्रिड के नजदीक हुई है। बोलेरो से अपराधियों ने युवक पर एक के बाद एक पांच गोली  मारी। वहीं इस हत्याकांड के बाद खौफ में दुकानदारों ने अपनी दुकानों का शटर गिरा दिया है

पिता के साथ चलाता था कपड़ा दुकान

मृतक की पहचान मुकेश कुमार उर्फ छोटन के रूप में हुई है। उसके पिता जगदीश यादव मसौढ़ी में कपड़े की दुकान चलाते हैं. पिता के साथ ही मुकेश भी कपड़े की दुकान में बैठता था। दो-तीन महीने पहले से उसने जमीन खरीदी का काम भी शुरू किया था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि जमीन के विवाद में ही उसकी हत्या की गई है।

वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही अगल-बगल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।  घटना के बारे में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि यह मृतक मुकेश अपने किसी साथी के साथ बाइक पर बैठकर जहानाबाद वाले रोड पर जा रहा था। उसी वक्त किसी अज्ञात वाहन से कुछ अपराधी आए और हत्याकर फरार हो गए

थानाध्यक्ष ने कहा कि घटनास्थल पर फोंरसिक टीम और स्क्वायड डॉग को भी बुलाया गया है। मर्डर होने की सूचना मिलते ही हम लोग आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. संदिग्धों की पहचान हो गई है. जल्दी ही बदमाश पकड़े जाएंगे>


Editor's Picks