Bihar News: नेपाल की 23 साल की मैडम दिया का बिहार में खौफ, डॉन बनकर चला रही थी अपराधियों का बड़ा गैंग,उस इलाके में गए तो फिर गए काम से..
Bihar News: बिहार में नेपाल की 23 साल की डॉन ने आतंक मचा रखी थी, पूर्णिया में एक बड़े गैंग को चला रही थी। वहीं पूर्णिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया है...

Bihar News: बिहार के पूर्णिया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक महिला अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह महिला कोई आम महिला नहीं थी यह मात्र 23 साल की उम्र में प्रदेश में एक गैंग चला रही थी। महिला का सुसराल उत्तर प्रदेश में है जबकि मायका नेपाल में है। पूर्णिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पूर्णिया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 वर्षीय दीया उर्फ मैडम दीया को गिरफ्तार किया है, जो बिहार में अपराधियों का गिरोह चला रही थी।
बिहार में अपराधी गिरोह चला रही थी दीया
पुलिस ने दीया के पास से चोरी के पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि दीया का मायका नेपाल में है, जबकि ससुराल उत्तर प्रदेश (यूपी) में। वह नेपाल में चोरी का माल खपाती थी और बिहार के पूर्णिया में अपराध का जाल बिछा रखा था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस गिरोह में दीया की एक महिला साथी भी शामिल थी, जिसका मायका प्रयागराज के रघुनाथपुर में और ससुराल पूर्णिया में है।
पति के साथ मिलकर चला रही थी गिरोह
जानकारी के मुताबिक, दीया की शादी यूपी के प्रयागराज जिले के रघुनाथपुर निवासी राज यादव से हुई थी। हालांकि, वह प्रयागराज में रहने के बजाय बिहार के पूर्णिया में रहकर अपराध कर रही थी। उसने पुलिस को बताया कि करीब एक साल पहले वह अपने पति के साथ पूर्णिया आई थी और महलदार टोले में किराये के मकान में रहकर मोबाइल चोरी और छिनतई का गिरोह चला रही थी।
गिरोह में आधा दर्जन से अधिक सदस्य सक्रिय
दीया के गिरोह में उसके पति, महिला साथी और करीब आधा दर्जन लड़के शामिल थे। ये लड़के राह चलते लोगों से मोबाइल झपट लेते थे, जबकि महिला सदस्य बाजार और मेलों में लोगों की जेब से मोबाइल चोरी करती थी। मधुबनी थाना पुलिस को महलदार टोले में किराये के मकान में चोरी और छिनतई के मोबाइल छिपाए जाने की सूचना मिली थी। रविवार को छापेमारी के दौरान पुलिस ने पांच चोरी के मोबाइल बरामद किए और दीया को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, उसकी महिला साथी और पति राज यादव फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।