BIHAR CRIME - जाली नोटों के कारोबार में शामिल युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छापेमारी में मिले नोट छापनेवाले पेपर और प्रिंटर

BIHAR CRIME - बिहार में पुलिस ने जाली नोटों के छापने और उसकी तस्करी को लेकर एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार युवक के ठिकाने पर छापेमारी में नकली नोट बनाने के पेपर सहित प्रिटिंग से जुड़े सामान जब्त किए गए हैं।

BIHAR CRIME - जाली नोटों के कारोबार में शामिल युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छापेमारी में मिले नोट छापनेवाले पेपर और प्रिंटर
जाली नोटों को लेकर हुई कार्रवाई पर जानकारी देती पुलिस।- फोटो : AMIT KUMAR

 KHAGARIA -बिहार के विभिन्न जिलों में इन दोनों एन आई ए का छापा लगातार पड़ रहा है इसमें विभिन्न जिलों में कुछ ना कुछ सुराग और उसका पाकिस्तानी कनेक्शन मिल  रहा है। इसी सिलसिले में जिले के गोगरी अनुमंडल अंतर्गत राटन में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है साथ ही कुछ बहुमूल्य कागजात भी बरामद किया गया है। 

बताया जाता है कि विभिन्न जगहों की छापेमारी में गोगरी के मोहम्मद जिशान बदर का नाम भी जाली नोटों की तस्करी में सामने आया था इसको लेकर एन आई ए की टीम ने गोगरी पुलिस के सहायता से राटन में छापेमारी की और राटन निवासी एन उद्दीन फरीदी के पुत्र मोहम्मद जिशान बदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 लगातार चार घंटे तक मोहम्मद फिरदौस के घर पर छापेमारी अभियान चला जिसमें प्रिंटर, नकली नोट बनाने के कागजात, लैपटॉप  पेपर, चार्जर आदि बरामद किया गया। 

 आरक्षी अधीक्षक  ने बताया कि जाली नोट की प्रेरणा उसे यू ट्यूब देखकर मिली थी।ग्राहक सेवा केंद्र चलाने के दौरान ही जिशान बदर जाली नोटों की ओर काम करने का प्रयास कर रहा था हालांकि कोई भी जाली नोट बरामद नहीं हुआ है।जांचों प्रांत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

खगड़िया से अमित की रिपोर्ट

Editor's Picks