Bihar Crime:मोतिहारी में अपराधियों का तांडव जारी, प्रॉपर्टी डीलर को सरेआम गोली मार उतारा मौत के घाट

Motihari News: मोतिहारी के अगरवा निवासी प्रॉपर्टी डीलर कृष्णा सहनी की सरेराह हरसिद्धि से घर लौटने के दौरान हत्या

Bihar Crime:मोतिहारी में अपराधियों का तांडव जारी, प्रॉपर्टी डीलर को सरेआम गोली मार उतारा मौत के घाट
मोतिहारी में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या - फोटो : Reporter

N4N डेस्क : बिहार के मोतिहारी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है है. जहाँ खाकी के खौफ से पूरी तरफ बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर सरेराह  खुरेजी की वारदात को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार  बंजरिया के पचरुखा के समीप अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की  गोली मार कर हत्या कर दी है. मकतुल की पहचान कृष्णा सहनी के तौर पर हुई है. जो मोतिहारी श्हर के अगरवा का निवासी था. जो प्रॉपर्टी डीलिंग के धंधे से जुड़ा बताया जा रहा है. घटना को बाइक सवार दो अपराधियों तब अंजाम दिया जब मकतुल हरसिद्धि से लौट रहा था. 

रिपोर्ट हिमांशु मिश्रा


Editor's Picks