asi murder case - एएसआई संतोष सिंह हत्याकांड में फरार महिला को किया गिरफ्तार, अब भी तीन आरोपी की तलाश

asi murder case - होली के दौरान एएसआई की हत्या के मामले में मुंगेर पुलिस ने फरार चल रही महिला को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद अब मामले में पांच आरोपियों को पुलिस दबोच चुकी है। वहीं तीन आरोपी अब भी पकड़ से बाहर हैं।

न्यूज डेस्क |
Edited By : Anubh Suman |
Mar 21 2025 10:10 PM
asi murder case - एएसआई संतोष सिंह हत्याकांड में फरार महिला को किया गिरफ्तार, अब भी तीन आरोपी की तलाश
asi मर्डर केस में हुई पांचवी गिरफ्तारी- फोटो : मो. इम्तियाज खान

munger - मुंगेर मे एएसआई संतोष सिंह हत्याकांड में पुलिस ने फरार चल रहे एक महिला को खगड़िया से किया गिरफ्तार । अब तक दो महिला सहित एक ही परिवार के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस भेज चुकी है जेल ।  इस परिवार के द्वारा मार पीट कर एएसआई की हत्या कर दी थी। 

मुंगेर मे होली के दिन 14 मार्च को  मुफस्सिल थाना में पदस्थापित asi संतोष सिंह की हत्या लोगों ने उस समय कर दी जब वे मारपीट की सूचना पे  डायल 112  वाहन के जवानों के साथ मुफस्सिल थाना के नंदलाल पुर पहुंचे थे । उसी दौरान होली के नशे में हुड़दंग कर रहे रणवीर यादव , और उसके परिवार के द्वारा asi के ऊपर लोहे के राड से प्रहार कर दिया दिया।  अपने को बचाने के में asi का हाथ भी टूट गया था।  और इलाज के दौरान पटना में उसकी मौत हो गई थी।  

इस मामले को ले पुलिस ने अपने बयान पर एक ही परिवार के 8 लोगों को नामजद आरोपी बनाया था । जिसमें से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । साथ ही इन आरोपियों में से एक गुड्डू यादव को पुलिस ने उसके पैर में उस समय गोली मार दी थी। जब वह पुलिस की रायफल छीन भाग रहा था। इस मामले फरार चल रही एक महिला रेखा देवी पति नारायण यादव को खगड़िया से गिरफ्तार कर मुंगेर ले आई।  साथ ही गोली लगने से घायल अभियुक्त गुड्डू जो कि रेखा देवी का पुत्र है, आज अस्पताल से छुट्टी करा जेल भेज दिया । अब अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है ।

report - md imtiyaz khan


Editor's Picks