Bihar News: मुंगेर का सबसे बड़ा हथियार और शराब माफिया गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे दबोचा
Bihar News: मुंगेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार और शराब माफिया नरेश शाह को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

Bihar News: मुंगेर पुलिस ने कासिमबाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा स्थित अशोक नगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब और हथियार कारोबार से जुड़े नरेश साह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके घर से 30 कार्टन अंग्रेजी शराब, एक पिस्टल, चार मैगजीन और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए।
गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नरेश साह के घर में शराब का बड़ा खेप उतारा गया है। इसके बाद थाना प्रभारी रूबी कांत के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को एक कमरे में भारी मात्रा में शराब छिपी मिली, जबकि दूसरे कमरे से पिस्टल, मैगजीन और हथियार निर्माण से जुड़े उपकरण बरामद किए गए।
पुलिस की हथियार और शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई
गौरतलब है कि होली के दौरान जिले के दो थाना क्षेत्रों में अलग-अलग घटनाओं में एक एएसआई समेत तीन लोगों की हत्या हो गई थी। इसके बाद पुलिस शराब और हथियार माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के मूड में नजर आ रही है। इस गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
मुंगेर से इम्तियाज की रिपोर्ट