Bihar News: लीची के पेड़ से लटका मिला माँ-बेटी का शव, 4 वर्षीय मासूम के साथ फंदे से लटकी महिला, मचा हड़कंप
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में सुबह सुबह लीची के पेड़ से लटका महिला और बच्ची का शव बरामद हुआ। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में अहले सुबह संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला और बच्ची का शव मिला। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को इसकी जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि लीची के पेड़ में लगे फंदे एक महिला और 4 वर्षीय मासूम का शव लटका हुआ मिला। वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी गजपति पंचायत के वार्ड संख्या 8 में स्थित लिची गाछी का है। जहां मंगलवार की अहले सुबह लोगों की नजर लिची गाछी में लीची के पेड़ में लगे फंदे से लटका हुआ एक महिला और एक मासूम के शव पर पड़ा। इसके बाद देखते ही देखते यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई। जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।
वहीं लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम की सूचना सकरा थाना की पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची सकरा थाना की पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है, हालांकि अभी तक मृतक महिला और बच्ची का पता नहीं चल पाया है। वहीं डेड बॉडी मिलने के बाद अब लोगों के बीच कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कोई इसे हत्या तो कोई इसे आत्महत्या बता रहा है, हालांकि पूरा मामला क्या कुछ है यह तो पुलिस जांच में ही सामने आ पायेगी फिलहाल पुलिस दोनों डेड बॉडी के शिनाख्त में लगी हुई है।
मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट