BIHAR CRIME - जमीन के लिए बुजुर्ग की हत्या कर फरार दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, एसपी की प्लानिंग से मिली सफलता
BIHAR CRIME -जमीन विवाद में बुजुर्ग की हत्या कर फरार चल रहे दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने बताया कि कई बार उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की गई। अंत में मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
![BIHAR CRIME - जमीन के लिए बुजुर्ग की हत्या कर फरार दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, एसपी की प्लानिंग से मिली सफलता BIHAR CRIME - जमीन के लिए बुजुर्ग की हत्या कर फरार दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, एसपी की प्लानिंग से मिली सफलता](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/12Feb2025/12022025181134-0-5c435416-91f5-4715-b357-0db6fc6e3efe-2025181133.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
NAWADA - नवादा में जमीन विवाद को लेकर हुई एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर नेमदारगंज थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाकर आरोपियों को धर दबोचा।
मामला जलालपुर गांव का है, जहां एक कट्ठा जमीन को लेकर हुए विवाद में 21 नवंबर को बुजुर्ग दिलीप कुमार की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी गई थी। गंभीर रूप से घायल दिलीप को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। दस दिनों तक चले इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।पुलिस ने इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन मुख्य आरोपी प्रभु यादव का पुत्र विकास कुमार और अशोक यादव का पुत्र निक्कू यादव फरार चल रहे थे।
पुलिस की कई बार की छापेमारी में भी ये दोनों हाथ नहीं आए। अंततः एसपी के मार्गदर्शन में की गई कार्रवाई में थाना प्रभारी राजीव कुमार की टीम ने लखौरा गांव से घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ नेमदारगंज थाने में 364/24 के तहत मामला दर्ज है।
परिवार के लोगों ने भी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस लगातार इस मामला को लेकर युवक की तलाश में जुटी थी. जैसे ही इस मामला की जानकारी पुलिस को मिली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. नेमदारगंज थाना प्रभारी राजीव कुमार ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
REPORT - AMAN SINHA