Bihar News: नवादा में रिटायर्ड सिपाही के घर को चोरों ने बनाया निशाना, 25 लाख के जेवर और नगदी लेकर उड़े, मचा हड़कंप

Bihar News:नवादा में एक बार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला है। चोरों ने इस बार रिटायर्ड सिपाही के घर को निशाने पर लिया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है....

चोरी
नवादा में रिटायर्ड सिपाही के घर चोरी - फोटो : reporter

Bihar News:  बिहार के नवादा जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के बलियारी गांव में चोरों ने रिटायर्ड सिपाही गनौरी सिंह के घर से 25 लाख रुपए के जेवर और नकदी चुरा ली। चोरों ने घर के मुख्य गेट को बाहर से रस्सी से बांधकर लॉक कर दिया। जिसके बाद घटना को अंजाम दिया। वहीं चोरों ने जब चोरी की घटना को अंजाम दिया तब घर के सदस्य सोए हुए थे। घटना को लेकर गृह स्वामी पवन कुमार ने बताया कि हम छत पर सोए थे सुबह उठ दरवाजा खोल तो देख घर में चोरी हो गई है।

रिटायर्ड सिपाही के घर चोरी 

घर के मालिक पवन कुमार ने बताया कि चोरी की वारदात उस समय हुई जब परिवार के सभी सदस्य कमरों और छत पर सो रहे थे। चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर ट्रंक और ट्रॉली बैग से तीन महिलाओं के जेवरात चुरा लिए। चोरों ने कपड़े और अन्य सामान को बगल के खेत में फेंक दिया। गनौरी सिंह रात में दो बार बाथरूम गए, तब उन्होंने देखा कि बाहर का दरवाजा बंद था। उन्होंने घर वालों को आवाज लगाई।

जांच में जुटी पुलिस

लेकिन कोई अपने कमरे में और कोई छत पर सो रहा था। सुबह जब परिवार के लोग जागे तो देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था। स्थानीय लोगों ने हिसुआ थाने को सूचना दी। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। खेतों में बिखरे सामान को बरामद कर लिया गया है। पुलिस परिजनों के बयान और थाने में दी गई शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट 

Editor's Picks